रायबरेली : यूपी की जेलें अपनी कारगुजारियों को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. कभी जेल में निरुद्ध अपराधियों द्वारा फिरौती व हत्या की साजिशों के लिए तो कभी मिल रही सुविधाओं को लेकर रायबरेली जेल भी बुधवार को उस समय चर्चा में आ गई जब जेल में सजा काट रहा एक बंदी संतरियों को धोखा देकर दीवार फांदकर फरार हो गया. इसकी भनक जैसे ही जेल प्रशासन को लगी उनके हाथ पांव फूल गए. आनन-फानन में फरार बंदी की तलाश शुरू कर दी गई.
जानकारी के अनुसार, रायबरेली जिला जेल में 2020 से चोरी के जुर्म में निरुद्ध बंदी राजकुमार जोकि खीरो थाना क्षेत्र का निवासी था, आज अन्य बंदियों के साथ जेल के कृषि फार्म पर आलू खोदाई के लिए गया था. 10 बंदियों की देखरेख के लिए एक हेड वार्डर व तीन संतरियों की ड्यूटी लगाई गई थी. इसके बावजूद राजकुमार शौचालय जाने का बहाना कर कृषि फार्म की दीवार फांदकर रफूचक्कर हो गया. इसकी जानकारी जैसे ही जेल प्रशासन को लगी उनके हाथ पांव फूल गए. आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई. फरार बंदी की तलाश शुरू कर दी गई.
जिला जेल के जेलर सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि 'सुबह 10 बंदियों के साथ राजकुमार नाम का बंदी जोकि चोरी के मामले में एक साल का सजायाफ्ता था, खीरो क्षेत्र का निवासी था. आलू खोदने के लिए कृषि फार्म पर गया था. शौचालय जाने का बहाना बनाकर दीवार फांदकर फरार हो गया. उनकी देख-रेख के लिए एक वार्डर व तीन संतरियों की ड्यूटी लगाई गई थी. फरार बंदी की तलाश की जा रही है, साथ ही दोषियों पर विधिक कार्यवाही की जा रही है.'
यह भी पढ़ें : Tourism Department इस साल धार्मिक व सांस्कृतिक स्थलों के विकास पर ज्यादा जोर देगा, जानिए कितना होगा खर्च