ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों ने युवक को बेरहमी से पीटा, पीड़ित ने SDM से लगाई न्याय की गुहार

रायबरेली जनपद में पुलिस कर्मियों द्वारा एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई है. पीड़ित ने एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है.

युवक को बेरहमी से पीटा
युवक को बेरहमी से पीटा
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 10:08 PM IST

रायबरेली: यूपी पुलिस लाख दिशा निर्देशों के बाद भी अपना रवैया बदलने को तैयार नहीं है. आरोप है कि रायबरेली जिले के गदागंज थाने में पुलिस कर्मियों ने एक युवक को बुलाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की है. पुलिस की पिटाई से युवक को कई चोटें आईं हैं. घटना के पीड़ित ने एसडीएम कार्यालय में पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. एसडीएम ने पीड़ित को जांच का आश्वासन दिया है.

पीड़ित ने बताया कि उसका पारिवारिक विवाद हुआ था. इसलिए पुलिस ने उसे थाने बुलाया था, जब वह थाने पहुंचा तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पट्टे से बेरहमी से पिटा. पीड़ित कुलदीप के पैरों पर बने पट्टे की मार के निशान पुलिस का बर्बरता बता रहे हैं. पीड़िता ने बताया कि वह पुलिसकर्मियों से न पीटने की गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी. जब पुलिसकर्मियों का पीटने से मन भर गया, तो उन्होंने कुलदीप को थाने से भगा दिया.

यह भी पढ़ें:Lucknow University: प्रयागराज कांड के विरोध में सड़क पर उतरे छात्र, सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

क्या है मामला :
गदागंज थाना क्षेत्र निवासी कुलदीप का अपने परिवारीजनों से विवाद हो गया था. इसपर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलह करा दी. लेकिन, बाद में विपक्ष ने थाने में जाकर प्रार्थना पत्र दे दिया. शुक्रवार को थाने में कुलदीप को बुलाया गया. जब वह थाने पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने पट्टे से उसकी पिटाई कर दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रायबरेली: यूपी पुलिस लाख दिशा निर्देशों के बाद भी अपना रवैया बदलने को तैयार नहीं है. आरोप है कि रायबरेली जिले के गदागंज थाने में पुलिस कर्मियों ने एक युवक को बुलाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की है. पुलिस की पिटाई से युवक को कई चोटें आईं हैं. घटना के पीड़ित ने एसडीएम कार्यालय में पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. एसडीएम ने पीड़ित को जांच का आश्वासन दिया है.

पीड़ित ने बताया कि उसका पारिवारिक विवाद हुआ था. इसलिए पुलिस ने उसे थाने बुलाया था, जब वह थाने पहुंचा तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पट्टे से बेरहमी से पिटा. पीड़ित कुलदीप के पैरों पर बने पट्टे की मार के निशान पुलिस का बर्बरता बता रहे हैं. पीड़िता ने बताया कि वह पुलिसकर्मियों से न पीटने की गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी. जब पुलिसकर्मियों का पीटने से मन भर गया, तो उन्होंने कुलदीप को थाने से भगा दिया.

यह भी पढ़ें:Lucknow University: प्रयागराज कांड के विरोध में सड़क पर उतरे छात्र, सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

क्या है मामला :
गदागंज थाना क्षेत्र निवासी कुलदीप का अपने परिवारीजनों से विवाद हो गया था. इसपर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलह करा दी. लेकिन, बाद में विपक्ष ने थाने में जाकर प्रार्थना पत्र दे दिया. शुक्रवार को थाने में कुलदीप को बुलाया गया. जब वह थाने पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने पट्टे से उसकी पिटाई कर दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.