रायबरेली: जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के नरपतगंज चौकी के अंतर्गत कुड़वल गांव में बीते तीन सितंबर को चचेरे भाई-बहन का शव जंगल में मिला था. जिसमें मृतक बच्ची रुबी (9) 19 अगस्त को गायब हुई थी. वहीं मृतक बच्चा दीपक (11) दो सितंबर को गायब हुआ था.
हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने बताया कि दोनों बच्चों की हत्या उसकी चचेरी बहन ने की थी. पुलिस ने हत्योरोपी चचेरी बहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने वारदात में प्रयोग हंसिया भी बरामद कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.
- 19 अगस्त को बच्ची, 2 सितम्बर को बच्चे का हुआ था अपहरण.
- दोनों का शव जंगल में मिला था.
- मृतक बच्चे की चचेरी बहन का भी कंकाल बरामद हुआ था.
- पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की थी.
आरोपी युवती ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वो अपने साथ दोनों बच्चों को जंगल ले गई और गला दबाकर उसकी हत्या कर शव वहीं छिपा दिया. पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल हंसिया भी बरामद कर लिया है.
आरोपी युवती मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज भी घर वालों ने कराया था. वह अपने को असुरक्षित समझती थी, जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.
स्वप्निल ममगाई,पुलिस अधीक्षक