रायबरेली: पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. अब एक नई खबर आई है कि पुलिस वालों ने चेकिंग के नाम पर लाठियों से जमकर पिटाई की है. अब जब पीड़ित युवक न्याय मांगने के लिए कोतवाली पर शिकायत लेकर पहुंचा, तो वहां उसकी सुनवाई नहीं हुई.
चेकिंग के दौरान पुलिस पर पिटाई का आरोप
- डीह थाना क्षेत्र के भीतरी निवासी संतोष 27 नवम्बर को सलोन क्षेत्र के अपने मामा के घर दावत में गया था.
- किसी काम से जब वह बाइक से राजापुर माफी पहुंचा, तो वहां पर पुलिसकर्मी वाहन चेकिंग कर रहे थे.
- युवक के पास हेलमेट नहीं था.
- इसलिए उसने वहां से गाड़ी मोड़कर निकालने की कोशिश की.
- पीड़ित का आरोप है कि वहां मौजूद होमगार्ड अमरनाथ पांडेय ने उस पर डंडे से हमला किया, जिससे वह बेहोश हो गया.
- राहगीरों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.
पीड़ित का आरोप है कि जब वह इसकी शिकायत करने कोतवाली पहुंचा, तो वहां उसकी सुनवाई हुई. इसलिए वह न्याय के लिए भटक रहा है. न्याय के लिए युवक एसपी ऑफिस पहुंचा, जहां जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया गया.
इसे भी पढ़ें:- गाजीपुर: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, कूड़े के ढेर में पड़ी मिली सरकारी दवाएं
एसपी स्वप्निल ममगाई ने बताया कि मामले की जांच सीओ सलोन को दे दी गई है.