ETV Bharat / state

यूट्यूब पर सीखकर ज्वेलर्स से मांगी 50 लाख की रंगदारी, गिरफ्तार - रायबरेली पुलिस

रायबरेली जिले में एक ज्वेलर्स से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले दो युवकों को पुलिस व एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक तमंचा, सिम व मोबाइल फोन बरामद हुआ है.

रंगदारी मांगने वाले गिरफ्तार
रंगदारी मांगने वाले गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 7:13 PM IST

रायबरेली : जिला पुलिस और एसओजी की टीम ने दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है, जो यूट्यूब पर वीडियो देखकर एक ज्वेलर्स से 50 लाख की रंगदारी मांग रहे थे. इन युवकों को पुलिस व एसओजी की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर दबोच लिया. आरोपियों के पास से पुलिस ने तमंचा, सिम व मोबाइल बरामद कर किया है. पुलिस ने वो फोन भी बरामद कर लिया है, जिससे रंगदारी मांगी गई थी. फिलहाल आरोपियों को जेल भेज दिया है.

दरअसल, रायबरेली के महराजगंज में संचालित शिप्रा ज्वैलर्स के मालिक ने 6 जुलाई को कोतवाली में तहरीर दी कि 4 जुलाई को उसके मोबाइल पर फोन कर 50 लाख की रंगदारी मांगी गई. फोन करने वाले ने अपने को राजू भारती बताया है. मामला रंगदारी का होने के चलते तत्काल पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम को मामले के खुलासे के लिए लगाया.

रंगदारी मांगने वाले गिरफ्तार

एसओजी ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि पड़ोस के एक और ज्वेलर्स से दूसरे ही दिन फोन से रंगदारी मांगी गई थी. टीम ने नंबर को सर्विलांस पर लगाया. इसके बाद मामले में दो युवक रतन व अभिषेक का नाम प्रकाश में आया. इसी बीच कल मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि दोनों शिवगढ़ मोड़ पर मौजूद हैं. सूचना पर टीम ने तत्काल मौके पर घेराबंदी कर दोनों युवकों को दबोचा लिया.

इसे भी पढे़ं- मिशन यूपी 2022 : पीएम मोदी के वाराणसी दौरे के साथ प्रदेश में शुरू होगा चुनावी समर

पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने रंगदारी मांगने की योजना बनाई थी. इसके लिए यूट्यूब पर कुछ वीडियो देखे और कुछ माह पहले लखनऊ से सिम खरीद कर उसे एक्टिवेट कराकर रख लिया. 4 जुलाई को उन्होंने ज्वेलर्स को फोन कर रंगदारी मांगी उसके बाद 5 जुलाई को दूसरे ज्वेलर्स से पैसे की मांग की. जैसे ही मामला पुलिस में जाने की सूचना मिली सिम तोड़कर फेंक दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से एक तमंचा, कारतूस, मोबाइल खरीद की रसीद व एक मोबाइल बरामद कर लिया. एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है.

रायबरेली : जिला पुलिस और एसओजी की टीम ने दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है, जो यूट्यूब पर वीडियो देखकर एक ज्वेलर्स से 50 लाख की रंगदारी मांग रहे थे. इन युवकों को पुलिस व एसओजी की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर दबोच लिया. आरोपियों के पास से पुलिस ने तमंचा, सिम व मोबाइल बरामद कर किया है. पुलिस ने वो फोन भी बरामद कर लिया है, जिससे रंगदारी मांगी गई थी. फिलहाल आरोपियों को जेल भेज दिया है.

दरअसल, रायबरेली के महराजगंज में संचालित शिप्रा ज्वैलर्स के मालिक ने 6 जुलाई को कोतवाली में तहरीर दी कि 4 जुलाई को उसके मोबाइल पर फोन कर 50 लाख की रंगदारी मांगी गई. फोन करने वाले ने अपने को राजू भारती बताया है. मामला रंगदारी का होने के चलते तत्काल पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम को मामले के खुलासे के लिए लगाया.

रंगदारी मांगने वाले गिरफ्तार

एसओजी ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि पड़ोस के एक और ज्वेलर्स से दूसरे ही दिन फोन से रंगदारी मांगी गई थी. टीम ने नंबर को सर्विलांस पर लगाया. इसके बाद मामले में दो युवक रतन व अभिषेक का नाम प्रकाश में आया. इसी बीच कल मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि दोनों शिवगढ़ मोड़ पर मौजूद हैं. सूचना पर टीम ने तत्काल मौके पर घेराबंदी कर दोनों युवकों को दबोचा लिया.

इसे भी पढे़ं- मिशन यूपी 2022 : पीएम मोदी के वाराणसी दौरे के साथ प्रदेश में शुरू होगा चुनावी समर

पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने रंगदारी मांगने की योजना बनाई थी. इसके लिए यूट्यूब पर कुछ वीडियो देखे और कुछ माह पहले लखनऊ से सिम खरीद कर उसे एक्टिवेट कराकर रख लिया. 4 जुलाई को उन्होंने ज्वेलर्स को फोन कर रंगदारी मांगी उसके बाद 5 जुलाई को दूसरे ज्वेलर्स से पैसे की मांग की. जैसे ही मामला पुलिस में जाने की सूचना मिली सिम तोड़कर फेंक दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से एक तमंचा, कारतूस, मोबाइल खरीद की रसीद व एक मोबाइल बरामद कर लिया. एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.