ETV Bharat / state

रायबरेली: सरगना की जमानत के लिए बना रहे थे योजना, 4 गिरफ्तार - चार शातिर चोर गिरफ्तार

यूपी के रायबरेली में सरगना की जमानत कराने के लिए वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते समय पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को पास से छीनी गई बाइक के साथ ही दो बाइक, एक तमंचा, कारतूस, चार मोबाइल फोन और 15 पासपोर्ट बरामद किए हैं.

four thieves arrested by police
रायबरेली पुलिस ने 4 चोरों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 6:46 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: रविवार को रायबरेली की बछरांवा और एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 24 जून को बछरांवा क्षेत्र के नटवाबीर पुलिया के पास से चोरों ने एक बाइक छीनी थी. बाइक की तलाश के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि चार शातिर चोर किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर चुरवा तिराहे के पास से 4 शातिरों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किए गए चारो शातिर गैंग बनाकर वारदात को अंजाम देते हैं. इनकी गैंग का सरगना धनराज मौजूदा समय में उन्नाव जेल में बंद है. उसकी जमानत कराने के लिए इन्हें पैसों की जरूरत थी. उसके लिए ही चारों आरोपी वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए थे. 24 जून को चारों ने बछरांवा थाना क्षेत्र के नटवाबीर पुलिया के पास से एक बाइक छीनी थी. इसके बाद से ही पुलिस उस घटना की तहकीकात कर रही थी.

रविवार को एसओजी टीम और बछरांवा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक छिनैती की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर दूसरी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं. टीम ने चुरवा तिराहे के पास से चारों शातिर सदरे आलम, मों साजिद, सर्वेश कुमार और बलराज को धर दबोचा. आरोपियों के पास से छीनी गई बाइक के साथ ही दो बाइक, एक तमंचा, कारतूस, चार मोबाइल फोन और 15 पासपोर्ट बरामद किए गए. सभी जाली पासपोर्ट बनाकर लोगों को देते थे और उन्हें बाहर भेजने के नाम पर पैसा वसूलते थे.

रायबरेली: रविवार को रायबरेली की बछरांवा और एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 24 जून को बछरांवा क्षेत्र के नटवाबीर पुलिया के पास से चोरों ने एक बाइक छीनी थी. बाइक की तलाश के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि चार शातिर चोर किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर चुरवा तिराहे के पास से 4 शातिरों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किए गए चारो शातिर गैंग बनाकर वारदात को अंजाम देते हैं. इनकी गैंग का सरगना धनराज मौजूदा समय में उन्नाव जेल में बंद है. उसकी जमानत कराने के लिए इन्हें पैसों की जरूरत थी. उसके लिए ही चारों आरोपी वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए थे. 24 जून को चारों ने बछरांवा थाना क्षेत्र के नटवाबीर पुलिया के पास से एक बाइक छीनी थी. इसके बाद से ही पुलिस उस घटना की तहकीकात कर रही थी.

रविवार को एसओजी टीम और बछरांवा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक छिनैती की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर दूसरी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं. टीम ने चुरवा तिराहे के पास से चारों शातिर सदरे आलम, मों साजिद, सर्वेश कुमार और बलराज को धर दबोचा. आरोपियों के पास से छीनी गई बाइक के साथ ही दो बाइक, एक तमंचा, कारतूस, चार मोबाइल फोन और 15 पासपोर्ट बरामद किए गए. सभी जाली पासपोर्ट बनाकर लोगों को देते थे और उन्हें बाहर भेजने के नाम पर पैसा वसूलते थे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.