रायबरेली : रविवार रात रायबरेली की सदर कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए मुकदमे में वांछित 8 अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से एक अवैध पिस्टल, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है. आरोपियों ने अपने को घिरते देख पुलिस पर फायर किया, लेकिन मौके पर मौजूद फोर्स ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर दो आरोपी मौके से फरार हो गए.
यह है पूरा मामला
शहर कोतवाली क्षेत्र के गल्ला मंडी गेट के सामने एक होटल पर एक मार्च को तीन युवक चाय पी रहे थे. उसी समय बाइक और कार पर सवार 24 युवक वहां पर पहुंचे और तीनों युवकों पर हमला कर घायल कर दिया. इस मामले में पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया था और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. रविवार को मुखबिर से कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि बैरहाना के कब्रिस्तान में कुछ युवक जमा हैं और किसी वारदात की योजना बना रहे हैं. इस पर पुलिस ने मौके पर धावा बोला. जैसे ही वहां मौजूद युवकों ने पुलिस से अपने को घिरता देखा तो उन्होंने टीम पर फायरिंग कर दी. टीम ने अपने को बचाते हुए मौके पर मौजूद 8 आरोपियों को दबोच लिया, लेकिन इनके दो साथी मौके से फरार हो गए.
पढ़ें: नोएडा: सेक्टर 57 में पुलिस ने दुर्गेश गैंग के 4 सदस्यों को किया अरेस्ट
ये हैं आरोपी
पकड़े गए आरोपी उदय प्रताप, मो. इरशाद, उज्ज्वल अग्रहरि, मो. सलमान, नितिन, ऋतिक, मो. उमर और अरुण सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए युवकों के पास से एक पिस्टल, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने इनके दो फरार साथियों की तलाश शुरू कर दी है.