रायबरेलीः कोरोना से बिगड़ते हालात में जिला प्रशासन ने शहर के प्रख्यात चिकित्सकों के मोबाइल नंबर जारी किए हैं. लोगों को घरों में रहकर ही निशुल्क डॉक्टरी परामर्श उपलब्ध कराने के मकसद से शुरु किए गए इस पहल में सरकारी के साथ साथ गैर सरकारी व निजी क्षेत्र के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा भी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
दरअसल जिले में कोविड 19 के नोडल अधिकारी के तौर पर कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम व आईजी एसके भगत ने इस दिशा में पहल किए जाने की बात कही थी. रायबरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किए चिकित्सकों की सूची में सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर्स के अलावा आईएमए की मदद से निजी क्षेत्र के भी चिकित्सकों के नामों को भी शामिल किया गया है.
विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञ चिकित्सकों के नामों के साथ उनके संपर्क सूत्र व समय भी दर्शाया गया है. टेलीफोन के माध्यम से निर्धारित समय पर संपर्क करके मरीज उपचार के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.