ETV Bharat / state

रायबरेली: बुनियादी सुविधाओं की मार झेल रहे हैं गुरुनानक नगर के लोग

author img

By

Published : Jan 16, 2022, 5:38 PM IST

Updated : Jan 16, 2022, 10:29 PM IST

रायबरेली में नगरपालिका के लचर रवैये (poor attitude of the municipality) के खामियाजा इलाके के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. यहां नालियां बजबजा रही है. चारों तरफ गंदगी का अम्बार है. सफाई कर्मी एक तो आते नहीं और आते भी हैं तो खानापूर्ति कर चले जाते हैं.

etv bharat
गुरुनानक नगर में गंदगी

रायबरेली: नगरपालिका के लचर रवैये के खामियाजा इलाके के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. शहर के अधिकतर मोहल्ले गंदगी से पटे पड़े हैं. कुछ ऐसा ही नजारा वार्ड नम्बर 9 के गुरुनानक नगर में देखने को मिला. यहां नालियां बजबजा रही है. गंदगी का ढेर है. मोहल्लेवासियों की माने तो सफाई कर्मी एक तो आते नहीं अगर आ भी गए तो सुविधा शुल्क की डिमांड करते हैं. वहीं, सभासद ने अपने वार्ड को साफ-सुथरा बताया जबकि तस्वीरें उनके बयान की पोल खोल रही थीं

तस्वीरों में पानी और गंदगी से लबालब ये नाली शहर के रेलवे स्टेशन के पास बसे वार्ड 9 के गुरुनानक नगर की है. चारों तरफ गंदगी का अम्बार है. नाली में पानी के साथ मल-मूत्र भी बह रहा है, जो स्वच्छ भारत मिशन का मखौल उड़ा रहा है. इस इलाके में रहने वालों की मानें तो इस इलाके का नरक से भी बदतर हालात है. घर से निकलना दूभर है. सफाई कर्मी एक तो आते नहीं और आते भी हैं तो खानापूर्ति कर चले जाते हैं.

गुरुनानक नगर में गंदगी

इसे भी पढ़ेंः द्योगिक एरिया में मूलभूत सुविधाओं का टोटा, व्यापारी परेशान

वहीं, इस मामले में जब सभासद इसरार अहमद से बात की गई तो उन्होंने पहले तो कहा कि शहर के 34 वार्डों में सबसे साफ-सुथरा उनका ही वार्ड है लेकिन जब उन्हें तस्वीरें दिखाई गईं तो उन्होंने उसका पूरा ठीकरा यहां के निवासियों व नगरपालिका पर फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि वो कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं लेकिन किसी ने भी समस्या का निस्तारण करना उचित नहीं समझा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रायबरेली: नगरपालिका के लचर रवैये के खामियाजा इलाके के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. शहर के अधिकतर मोहल्ले गंदगी से पटे पड़े हैं. कुछ ऐसा ही नजारा वार्ड नम्बर 9 के गुरुनानक नगर में देखने को मिला. यहां नालियां बजबजा रही है. गंदगी का ढेर है. मोहल्लेवासियों की माने तो सफाई कर्मी एक तो आते नहीं अगर आ भी गए तो सुविधा शुल्क की डिमांड करते हैं. वहीं, सभासद ने अपने वार्ड को साफ-सुथरा बताया जबकि तस्वीरें उनके बयान की पोल खोल रही थीं

तस्वीरों में पानी और गंदगी से लबालब ये नाली शहर के रेलवे स्टेशन के पास बसे वार्ड 9 के गुरुनानक नगर की है. चारों तरफ गंदगी का अम्बार है. नाली में पानी के साथ मल-मूत्र भी बह रहा है, जो स्वच्छ भारत मिशन का मखौल उड़ा रहा है. इस इलाके में रहने वालों की मानें तो इस इलाके का नरक से भी बदतर हालात है. घर से निकलना दूभर है. सफाई कर्मी एक तो आते नहीं और आते भी हैं तो खानापूर्ति कर चले जाते हैं.

गुरुनानक नगर में गंदगी

इसे भी पढ़ेंः द्योगिक एरिया में मूलभूत सुविधाओं का टोटा, व्यापारी परेशान

वहीं, इस मामले में जब सभासद इसरार अहमद से बात की गई तो उन्होंने पहले तो कहा कि शहर के 34 वार्डों में सबसे साफ-सुथरा उनका ही वार्ड है लेकिन जब उन्हें तस्वीरें दिखाई गईं तो उन्होंने उसका पूरा ठीकरा यहां के निवासियों व नगरपालिका पर फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि वो कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं लेकिन किसी ने भी समस्या का निस्तारण करना उचित नहीं समझा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 16, 2022, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.