रायबरेलीः उत्तर प्रदेश सरकार की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लाख दावे धरातल पर साबित नहीं हो पा रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में आज भी लोग गड्ढों की वजह से जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. ऐसे ही एक मामला रायबरेली जनपद के बछरावां विकासखंड के संजय नगर से सामने आया है. इस इलाके की सड़क जलमग्न होने की वजह से आवागमन ठप्प हो गया है. यहां गांव के बीमार लोग ठेला-गाड़ी से इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं.
जनपद के विशुनखेड़ा के संजय नगर निवासी छोटेलाल ने बताया कि उन्होंन अपनी भतीजी सुलेखा को इलाज के लिए ठेला गाड़ी से लेकर बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जबकि सरकार मरीजों को उनके घर से गंभीर एंबुलेंस से ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है. लेकिन उनके गांव की सड़क पर हुए गड्ढों में बारिश का पानी भर गया है. इस वजह से उनके गांव में एंबुलेंस नहीं पहुंच पा रही है. इसके अलावा उनके गांव में कोई चार पहिया वाहन भी नहीं जा पा रहा है. लोग यहां की सड़क पर हुए गड्ढों से परेशान हैं. इस गांव की ओर की सड़क की ओर कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है.
छोटे लाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी भतीजी टीबी की गंभीर बीमारी से जूझ रही है. शुक्रवार की देर रात हालत गंभीर होने पर वह उसे ठेला गाड़ी में लेटाकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे. यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया. उन्होंने कहा कि यहां के ग्रामीण आज भी बिजली,सड़क और स्वास्थ्य जैसी सरकार की मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं.