ETV Bharat / state

सोनू सूद, कुमार विश्वास संग पंकज प्रसून ने कोरोना मरीजों की सहायता को चयनित की बैसवारे की छह ग्रामसभा

जिले के बैसवारा लालगंज के निवासी पंकज प्रसून राष्ट्रीय स्तर के कवि हैं. वो अप्रैल माह में कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. उसके बाद जैसे ही वो स्वस्थ हुए, उन्होंने इस महामारी से पीड़ित लोगों की मदद करने का निश्चय किया. सबसे पहले खुद ही 17 बार प्लाज्मा डोनेट किया.

कोरोना मरीजों की सहायता को चयनित की बैसवारे की छह ग्रामसभा
कोरोना मरीजों की सहायता को चयनित की बैसवारे की छह ग्रामसभा
author img

By

Published : May 20, 2021, 10:53 PM IST

रायबरेली : लालगंज तहसील के विख्यात कवि पंकज प्रसून ने खुद कोरोना पाजिटिव होने के बाद अब संक्रमितों की मदद का बीड़ा उठाया है. इस काम में उन्होंने कवि कुमार विश्वास व एक्टर सोनू सूद की मदद मांगी तो वो भी उनकी मदद को सहर्ष तैयार हो गए. प्रसून ने अपनी मुहिम में कुछ चिकित्सकों को भी जोड़ा है जिनसे कोरोना संक्रमित सलाह ले सकते है. इन मरीजों को आक्सीजन कंसंट्रेटर से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर आदि की मदद पंकज की टीम द्वारा की जा रही है.

कोरोना मरीजों की सहायता को चयनित की बैसवारे की छह ग्रामसभा
कोरोना मरीजों की सहायता को चयनित की बैसवारे की छह ग्रामसभा

स्वयं संक्रमित होने के बाद 17 बार डोनेट किया प्लाज्मा

बताते चलें कि जिले के बैसवारा लालगंज के निवासी पंकज प्रसून राष्ट्रीय स्तर के कवि हैं. वो अप्रैल माह में कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. उसके बाद जैसे ही वो स्वस्थ हुए, उन्होंने इस महामारी से पीड़ित लोगों की मदद करने का निश्चय किया. सबसे पहले खुद ही 17 बार प्लाज्मा डोनेट किया. संक्रमितों की संख्या बढ़ने से उन्हें और मदद की जरूरत हुई तो उन्होंने कवि डॉ. कुमार विश्वास व एक्टर सोनू सूद से ट्विटर पर मदद की गुहार लगाई. इस पर कुमार विश्वास ने पंकज प्रसून के इस कदम को सराहा और सोनू सूद ने भी मदद का आश्वासन दिया.

कोरोना मरीजों की सहायता को चयनित की बैसवारे की छह ग्रामसभा
कोरोना मरीजों की सहायता को चयनित की बैसवारे की छह ग्रामसभा

यह भी पढ़ें : UP में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस होंगी शुरू, जारी हुआ आदेश


सोनू सूद ने भेजे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

बैसवारे के ग्रामसभाओं के लिए पंकज प्रसून ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए ट्विटर पर मदद मांगी थी जिसकी कुमार विश्वास ने सराहना की थी. सोनू सूद ने कंसंट्रेटर भेजने की बात कही थी. सोनू सूद द्वारा भेजे गए आक्सीजन कंसंट्रेटर पंकज की टीम के पास पहुंच गए. वहीं, पंकज ने बैसवारे की छह ग्रामसभाओं में इस मुहिम को शुरू किया. इन ग्रामसभाओं के सभी 32 गांवों के कोरोना संक्रमित मरीजों की हर संभव मदद के लिए पंकज की टीम कोशिश कर रही है. बैसवारे की ये छह ग्रामसभाएं सहजौरा, लोहडा, रोला, डोमापुर, मुस्तफाबाद, बेलहनी व मऊगर्बी हैं. इन सभी ग्रामसभाओं के 32 ग्रामों को उन्होंने चयनित किया है. इन्ही गांवों के युवाओं से एक टीम बनाई है.

ऑनलाइन सलाह के लिए मुहिम से चिकित्सकों को जोड़ा

कवि पंकज प्रसून ने अपनी इस मुहिम में कुछ विख्यात चिकित्सकों को भी जोड़ा है. मरीज ऑनलाइन सलाह ले सकते हैं. इन चिकित्सकों में पीजीआई के डॉ. ज्ञानचंद, एनबीआरआई के डॉ. सीएस ओझा, डॉ. दीनानाथ हैं जो कि ऑनलाइन परामर्श देने के लिए तैयार हैं. कवि पंकज प्रसून द्वारा किए जा रहे इस कार्य की जिले के लोगों ने प्रशंसा की है.

रायबरेली : लालगंज तहसील के विख्यात कवि पंकज प्रसून ने खुद कोरोना पाजिटिव होने के बाद अब संक्रमितों की मदद का बीड़ा उठाया है. इस काम में उन्होंने कवि कुमार विश्वास व एक्टर सोनू सूद की मदद मांगी तो वो भी उनकी मदद को सहर्ष तैयार हो गए. प्रसून ने अपनी मुहिम में कुछ चिकित्सकों को भी जोड़ा है जिनसे कोरोना संक्रमित सलाह ले सकते है. इन मरीजों को आक्सीजन कंसंट्रेटर से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर आदि की मदद पंकज की टीम द्वारा की जा रही है.

कोरोना मरीजों की सहायता को चयनित की बैसवारे की छह ग्रामसभा
कोरोना मरीजों की सहायता को चयनित की बैसवारे की छह ग्रामसभा

स्वयं संक्रमित होने के बाद 17 बार डोनेट किया प्लाज्मा

बताते चलें कि जिले के बैसवारा लालगंज के निवासी पंकज प्रसून राष्ट्रीय स्तर के कवि हैं. वो अप्रैल माह में कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. उसके बाद जैसे ही वो स्वस्थ हुए, उन्होंने इस महामारी से पीड़ित लोगों की मदद करने का निश्चय किया. सबसे पहले खुद ही 17 बार प्लाज्मा डोनेट किया. संक्रमितों की संख्या बढ़ने से उन्हें और मदद की जरूरत हुई तो उन्होंने कवि डॉ. कुमार विश्वास व एक्टर सोनू सूद से ट्विटर पर मदद की गुहार लगाई. इस पर कुमार विश्वास ने पंकज प्रसून के इस कदम को सराहा और सोनू सूद ने भी मदद का आश्वासन दिया.

कोरोना मरीजों की सहायता को चयनित की बैसवारे की छह ग्रामसभा
कोरोना मरीजों की सहायता को चयनित की बैसवारे की छह ग्रामसभा

यह भी पढ़ें : UP में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस होंगी शुरू, जारी हुआ आदेश


सोनू सूद ने भेजे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

बैसवारे के ग्रामसभाओं के लिए पंकज प्रसून ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए ट्विटर पर मदद मांगी थी जिसकी कुमार विश्वास ने सराहना की थी. सोनू सूद ने कंसंट्रेटर भेजने की बात कही थी. सोनू सूद द्वारा भेजे गए आक्सीजन कंसंट्रेटर पंकज की टीम के पास पहुंच गए. वहीं, पंकज ने बैसवारे की छह ग्रामसभाओं में इस मुहिम को शुरू किया. इन ग्रामसभाओं के सभी 32 गांवों के कोरोना संक्रमित मरीजों की हर संभव मदद के लिए पंकज की टीम कोशिश कर रही है. बैसवारे की ये छह ग्रामसभाएं सहजौरा, लोहडा, रोला, डोमापुर, मुस्तफाबाद, बेलहनी व मऊगर्बी हैं. इन सभी ग्रामसभाओं के 32 ग्रामों को उन्होंने चयनित किया है. इन्ही गांवों के युवाओं से एक टीम बनाई है.

ऑनलाइन सलाह के लिए मुहिम से चिकित्सकों को जोड़ा

कवि पंकज प्रसून ने अपनी इस मुहिम में कुछ विख्यात चिकित्सकों को भी जोड़ा है. मरीज ऑनलाइन सलाह ले सकते हैं. इन चिकित्सकों में पीजीआई के डॉ. ज्ञानचंद, एनबीआरआई के डॉ. सीएस ओझा, डॉ. दीनानाथ हैं जो कि ऑनलाइन परामर्श देने के लिए तैयार हैं. कवि पंकज प्रसून द्वारा किए जा रहे इस कार्य की जिले के लोगों ने प्रशंसा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.