रायबरेली: जिले की डीह पुलिस व सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से मुठभेड़ की कार्रवाई की. मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है. वहीं बदमाश की गोली से एक सिपाही भी घायल हुआ है. दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
मुठभेड़ में दारोगा घायल
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को डीह पुलिस की चेकिंग के दौरान एक बदमाश ने पुलिस से बचने के लिए दारोगा को ठोकर मारकर फरार हो गया. इस हादसे में दारोगा का घुटना टूट गया था. बदमाश की तलाश के लिए डीह पुलिस और सर्विलांस टीम लगी हुई थी. शनिवार देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर अपने एक साथी के साथ क्षेत्र में मौजूद है.
एक बदमाश मौके से भाग गया
सूचना पर पुलिस और सर्विलांस टीम ने क्षेत्र की घेराबंदी की. अपने को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की. मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी, जबकि उसका अन्य साथी भागने में सफल रहा. घायल बदमाश की पहचान सलमान के रूप में हुई है. सलमान के खिलाफ गैंगस्टर, लूट और हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज हैं.