रायबरेली: जिले में सोमवार को रायबरेली के डीह विकासखंड में दर्दनाक हादसा हो गया. कच्ची दीवार गिरने से सगे भाई-बहन उसकी चपेट में आ गए. हादसे में भाई की मौत (One child killed in Raebareli accident) हो गई.
मेहरबान का पुरवा गांव में घर के बाहर सगे भाई-बहन खेल रहे थे. तभी भरभरा कर कच्ची दीवार गिर गई. दोनों भाई-बहन उस दीवार के मलबे में दब गए. ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने उन्हें मलबे से बाहर निकाला और रायबरेली जिला अस्पताल (Rae Bareli District Hospital) ले गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया. वहीं, बेटी के सिर में चोट लगने से वह घायल हो गई थी, जिसे डॉक्टरों ने भर्ती कर लिया.
बच्चों के पिता दिनेश ने बताया कि उनका बेटा अर्पित (5) और बेटी पलक (7) कच्ची दीवार के पास ही खेल रहे थे. तभी अचानक यह हादसा हो गया. दोनों बच्चे मलबे के नीचे दब गए थे. ग्रामीण बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर दौड़े और उन्हें बाहर निकाला. बच्ची पलक जिला अस्पताल में भर्ती है.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में ठेकेदार के नौकर की गला रेतकर हत्या, खेत में लहूलुहान मिला शव