रायबरेली : प्रदेश के तमाम जनपदों के बाद रविवार देर शाम रायबरेली में भी नाइट कर्फ्यू का आदेश जिलाधिकारी ने जारी कर दिया. बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण उठाएं गए इस कदम को तत्काल प्रभाव से लागू करते हुए 11 अप्रैल से ही अमल में लाने के निर्देश जारी हुए हैं. हालांकि रविवार को देर से आदेश जारी करने का असर यह रहा कि तमाम प्रतिष्ठान आम दिनों के अनुसार कार्य करते दिखे और आवाजाही भी रात 9 बजे के बाद भी जारी रही. कर्फ्यू का आदेश जारी होने का असर सड़कों पर नजर आया और पुलिस व प्रशासन सड़क पर मुस्तैद दिखी.
15 अप्रैल को जिले में पंचायत चुनाव प्रस्तावितबीते 26 मार्च से जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक तेजी देखी गई थी. बावजूद इसके लोगों में कोरोना से बचाव को लेकर लापरवाही साफ तौर पर देखी जा रही थी. यही कारण रहा कि जिला प्रशासन द्वारा बिगड़ते हालात के मद्देनजर यह कदम उठाया गया. हालांकि इस आदेश का असर जिले में प्रस्तावित पंचायत चुनाव की तैयारियों पर भी पड़ने के आसार नजर आ रहे हैं.
कोरोना के मामलों में हुई है बेतहाशा वृद्धि जिले में बीते 24 घंटे में पौने दो सौ से ऊपर नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं और 2 मरीजों की मौतों भी हुई है. साथ ही कुल एक्टिव केस की संख्या एक हजार से ज्यादा पहुंच गई है. अब तक कोरोना के कारण जिले में कुल 126 लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ी.