रायबरेलीः उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिले में ही विकास के दावों की पोल उस समय खुल गई, जब बारिश के बाद सड़क धंस गई. अचानक हुए इस हादसे में गनीमत ये रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. शहर के मनिका रोड पर गांधी नगर के करीब पिछले साल ही नवनिर्मित हुई सड़क बुधवार को अचानक धंस गई. जबकि इस मार्ग पर कुछ मीटर की दूरी ओर लोक निर्माण विभाग का गेस्ट हाउस है जहां आये दिन प्रदेश के मंत्रियों का आना जाना लगा रहता है. वहीं उसके ही पड़ोस में फील्ड हॉस्टल बना हुआ है, जहां पर अधिकारी अपने परिवार के साथ निवास करते हैं. सूचना मिलते ही आनन फानन मौके पर जेसीबी भेजकर कर सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया गया. मामले में दोषियों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की बात भी आलाधिकारियों द्वारा कही गई है.
रायबरेली शहर में पिछले कई सालों से अमृत योजना के तहत करोड़ों रुपये की लागत से सीवर लाइन डाली जा रही है. ये योजना जल निगम की देखरेख में संचालित की जा रही है. इसके तहत सड़को को खोद कर लाइन बिछाई जा रही है. लाइन बिछने के बाद सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है. पिछले साल शहर के मेनका रोड पर सीवर लाइन बिछाने के बाद खोदी गई सड़क बनाई गई थी. बुधवार को दोपहर में जब मूसलाधार बारिश हुई तो सड़क किनारे नवनिर्मित नाला उफना गया और बरसात का पानी सड़क के ऊपर से बहने लगा. जिससे अचानक से सड़क धंस गई. गनीमत ये रही कि इस बीच बारिश की वजह से सड़क पर आवागमन नहीं हो रहा था, नहीं तो हादसा हो सकता था. मामले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू कराया.
इसे भी पढ़ें-दिसंबर तक यूपी में 50 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी : सीएम योगी
सिटी मजिस्ट्रेट युगराज सिंह ने बताया कि बारिश के कारण नाले में पानी तेज रफ्तार से निकल रहा था, जिसकी वजह से सड़क धंस गई. फिलहाल मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है. सड़क निर्माण मामले की जांच कराई जाएगी, इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.