रायबरेली: यूपी के रायबरेली में दबंगों के हौसले बुलंद हैं. बुधवार को ऐसा ही एक मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र में देखने को मिला. यहां दुल्हन को विदा कराकर दूल्हा परिजनों के साथ घर पहुंचा था. लेकिन, घर के अंदर दाखिल होता उससे पहले ही दरवाजे पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर पड़ोसी से विवाद हो गया. इस पर पड़ोसी ने चाकू से दूल्हे व उसके भाइयों पर हमला कर दिया.
हमले में दूल्हे समेत पांचों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी सलोन पहुचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. मामला रायबरेली जनपद के सलोन कोतवाली क्षेत्र के गांव का है.
यहां के लोग शादी की खुशियां मना रहे थे. दुल्हन को विदा कराकर अपने घर पहुंचे थे, जिससे कि आगे की रस्मे हो सकें. लेकिन, इस दौरान उनके घर के सामने पड़ोसी की गाड़ी खड़ी थी. जिसको लेकर विवाद हो गया. दबंग पड़ोसी राम आसरे और उसके साथियों ने दूल्हे राहुल व उसके भाइयों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इसमें दूल्हा व उसके भाई गंभीर रूप से घायल हो गए.
आनन फानन में परिजनों ने सभी को सीएचसी सलोन में पहुंचाया और मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं घायलों की गंभीर हालत देख चिकित्सक ने सभी पांचों घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
सीओ सलोन वंदना सिंह ने बताया कि पीड़ित राहुल बारात लेकर अपने घर पहुंचा तो रास्ते में पड़ोसी राम आसरे की भूसा लदी हुई ट्रैक्टर ट्राली खड़ी थी, जिसे हटाने को लेकर विवाद हुआ तो राम आसरे ने अपने साथियों के साथ राहुल व उसके परिजनों पर हमला कर दिया. कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.