रायबरेली : निकाय चुनाव के मतदान के बाद मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवा दिया गया है. मतपेटियों की सुरक्षा में पुलिस बल की तैनाती की गई है. 4 मई को मतदान के बाद मतपेटियों को गोरा बाजार में आईटीआई कालेज परिसर में बने स्ट्रांग रूम में रखवाया गया था. इनकी सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है. अधिकारियों की चेकिंग में इसका खुलासा हुआ है. इस पर पुलिस अधीक्षक ने आठ पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है.
दरअसल स्ट्रांग रूम में मतपेटियों को रखवाने के बाद अफसर लगातार इसकी सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों की सजगता को भी परख रहे हैं. अधिकारी चेकिंग कर रहे हैं. एएसपी नवीन सिंह ने बताया कि कई शिफ्टों में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाकर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जा रही है. 8 मई को वह स्ट्रांग रूम पहुचे तो वंहा ड्यूटी पर तैनात 8 आरक्षी नदारद मिले. वे बिना दूसरी शिफ्ट के पुलिस कर्मियों के आए ही ड्यूटी से चले गए थे.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसकी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को दी गई थी. इस पर एसपी ने आठों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उन पर विभागीय जांच भी बैठा दी. वहीं इस तरह की लापरवाही सामने आने पर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात अन्य पुलिस कर्मियों को भी सचेत किया गया है. उन्हें ड्यूटी से लापरवाही न करने की हिदायत दी गई है. इससे अलावा अधिकारियों की ओर से भी निगरानी बढ़ा दी गई है. लगातार अपडेट लिया जा रहा है, जिससे इस तरह की घटना दोबारा न हो.
यह भी पढ़ें : सपा के पूर्व मंत्री ने भाजपा महिला विधायक पर लगाया पैसे बांटने का आरोप, बीजेपी ने दी ये नसीहत