ETV Bharat / state

दोहरे हत्याकांड से दहला रायबरेली, मां-बेटी की धारदार हथियार से हत्या

रायबरेली के नसीराबाद में गुरुवार को घर में सो रहीं मां-बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. हमले के बाद मां की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि बेटी ने भी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस दोहरे हत्याकांड के बाद लखनऊ मंडल की आईजी लक्ष्मी सिंह घटनास्थल पर पहुंची हैं.

raebareli news
दोहरे हत्याकांड के बाद लखनऊ मंडल की आईजी घटनास्थल पर पहुंची.
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 4:57 PM IST

रायबरेली: उत्तर प्रदेश में इस समय अपराध चरम पर है. प्रदेश के कई जिलों से दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं ताजा मामला रायबरेली जिले का है, जहां नसीराबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह घर में सो रहीं मां-बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इस दोहरे हत्याकांड के बाद लखनऊ मंडल की आईजी लक्ष्मी सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से जानकारी ली.

दरअसल, नसीराबाद थाना क्षेत्र स्थित हाजीपुर गांव निवासी जमील बुधवार को किसी काम से अपने रिश्तेदारी गए हुए थे. घर में पत्नी शफीकुन व बेटी तमन्ना थी. सुबह जब दोनों घर से बाहर नहीं आईं तो पड़ोसियों ने आवाज लगाई. जवाब न मिलने पर जब पड़ोसियों ने घर में जाकर देखा तो मां-बेटी खून से लथपथ पड़ी थीं. पड़ोसियों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने बेटी को जीवित देख इलाज के लिए अस्पताल भेजा, लेकिन चिकित्सक ने उसे भी मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इस दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही आईजी लखनऊ मंडल लक्ष्मी सिंह खुद घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से बात की. वहीं पीड़ित पति व पिता जमील ने अपने परिवार के ही चार लोगों पर हत्या करने का शक जाहिर किया है. जमील की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है.

रायबरेली: उत्तर प्रदेश में इस समय अपराध चरम पर है. प्रदेश के कई जिलों से दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं ताजा मामला रायबरेली जिले का है, जहां नसीराबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह घर में सो रहीं मां-बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इस दोहरे हत्याकांड के बाद लखनऊ मंडल की आईजी लक्ष्मी सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से जानकारी ली.

दरअसल, नसीराबाद थाना क्षेत्र स्थित हाजीपुर गांव निवासी जमील बुधवार को किसी काम से अपने रिश्तेदारी गए हुए थे. घर में पत्नी शफीकुन व बेटी तमन्ना थी. सुबह जब दोनों घर से बाहर नहीं आईं तो पड़ोसियों ने आवाज लगाई. जवाब न मिलने पर जब पड़ोसियों ने घर में जाकर देखा तो मां-बेटी खून से लथपथ पड़ी थीं. पड़ोसियों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने बेटी को जीवित देख इलाज के लिए अस्पताल भेजा, लेकिन चिकित्सक ने उसे भी मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इस दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही आईजी लखनऊ मंडल लक्ष्मी सिंह खुद घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से बात की. वहीं पीड़ित पति व पिता जमील ने अपने परिवार के ही चार लोगों पर हत्या करने का शक जाहिर किया है. जमील की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.