ETV Bharat / state

रायबरेली: दबंगो ने बस चालक पर किया हमला, कई यात्री घायल - up police news

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कुछ शरारती तत्वों ने एक बस चालक पर हमला कर दिया. हमले में बस के शीशे टूट गये, जिससे बस में बैठे कुछ यात्रियों को भी चोटें आई हैं. मामले को पुलिस ने संज्ञान में लिया है.

रायबरेली में बस चालक पर दबंगों ने हमला किया.
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 11:18 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST


रायबरेली: सूबे में भले ही सरकार कानून व्यवस्था को लेकर तमाम दावे करे, लेकिन जनपद में वारदातों पर लगाम लगती नहीं दिख रही है. जिले के बस अड्डा चौराहे के निकट दबंगो ने सरकारी बस चालक को घेरकर हमला कर दिया. दबंगों ने बस को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही बस पर सवार यात्रियों को भी चोटिल कर दिया. घटना का संज्ञान स्थानीय पुलिस ने लेकर जांच शुरू कर दी है.

रायबरेली में बस चालक पर दबंगों ने हमला किया.


बस चालक ने सुनाई आपबीती

  • बस चालक अजय बहादुर सिंह ने बताया कि वह कलकत्ता से बस लेकर रायबरेली डिपो आ रहा था.
  • बस अड्डा चौराहे के निकट करीब पांच से छह लोग उस पर हमला करने का इशारा करने लगे.
  • शरारती तत्वों ने उस पर हमला कर दिया, जिससे बस भी क्षतिग्रस्त हो गयी.
  • बस में हुए हमले से बस ड्राइवर सहित बस में बैठे यात्रियों को भी चोटें आई हैं.
  • पीड़ित बस चालक ने मामले में अभियोग पंजीकृत कराया है.
  • बस चालक ने बताया कि पूर्व में कुछ लोगों से उसका बस खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था. तभी उन लोगों ने हमला किया है.

पढें- बरेली: IPS की फर्जी आईडी बनाकर लड़कियों से करता था चैटिंग, गिरफ्तार

चालक के ऊपर बस स्टेशन परिसर में हमला किया गया. मामलें की तत्काल सूचना पुलिस को दी गई है. हमलावरों के विरुद्ध एफआईआर भी लिखाई जाएगी.
-कैलाश राम - डीआरएम


रायबरेली: सूबे में भले ही सरकार कानून व्यवस्था को लेकर तमाम दावे करे, लेकिन जनपद में वारदातों पर लगाम लगती नहीं दिख रही है. जिले के बस अड्डा चौराहे के निकट दबंगो ने सरकारी बस चालक को घेरकर हमला कर दिया. दबंगों ने बस को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही बस पर सवार यात्रियों को भी चोटिल कर दिया. घटना का संज्ञान स्थानीय पुलिस ने लेकर जांच शुरू कर दी है.

रायबरेली में बस चालक पर दबंगों ने हमला किया.


बस चालक ने सुनाई आपबीती

  • बस चालक अजय बहादुर सिंह ने बताया कि वह कलकत्ता से बस लेकर रायबरेली डिपो आ रहा था.
  • बस अड्डा चौराहे के निकट करीब पांच से छह लोग उस पर हमला करने का इशारा करने लगे.
  • शरारती तत्वों ने उस पर हमला कर दिया, जिससे बस भी क्षतिग्रस्त हो गयी.
  • बस में हुए हमले से बस ड्राइवर सहित बस में बैठे यात्रियों को भी चोटें आई हैं.
  • पीड़ित बस चालक ने मामले में अभियोग पंजीकृत कराया है.
  • बस चालक ने बताया कि पूर्व में कुछ लोगों से उसका बस खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था. तभी उन लोगों ने हमला किया है.

पढें- बरेली: IPS की फर्जी आईडी बनाकर लड़कियों से करता था चैटिंग, गिरफ्तार

चालक के ऊपर बस स्टेशन परिसर में हमला किया गया. मामलें की तत्काल सूचना पुलिस को दी गई है. हमलावरों के विरुद्ध एफआईआर भी लिखाई जाएगी.
-कैलाश राम - डीआरएम

Intro:रायबरेली:दबंगो ने बस अड्डे में चालक पर हमला कर बस को किया क्षतिग्रस्त

03 सिंतबर 2019 - रायबरेली

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही कानून व्यवस्था को लेकर तमाम दावे करते रहे हो साथ ही सरकारी तंत्र को इसे दुरुस्त रखने के लिए तमाम नसीहत देते रहे हो पर फिलहाल जनपद में कानून को ठेंगा दिखाती वारदातों पर लगाम लगती नही दिख रही है।रायबरेली जिले के व्यस्तम चौराहे में से एक बस अड्डा चौराहा के निकट दबंगो ने घेर कर सरकारी बसचालक पर हमला कर दिया।इस दौरान दावा किया जा रहा है कि बस को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही बस पर सवार यात्रियों भी चोटिल हो गए।




Body:बस चालक अजय बहादुर सिंह ने बताया कि वह करकसा से बस लेकर रायबरेली डिपो आ ही रहा था कि चौराहा के पास ही करीब 5 - 6 लोगों ने आपस मे निशानदेही करते हुए हमला करने का इशारा किया।हमले में बस में बैठे यात्रियों को भी चोटे आई साथ ही बस का शीशा भी क्षतिग्रस्त हो गया।बस चालक ने स्वीकार किया कि कुछ दिनों पूर्व कुछ बदमाशों ने उसका बस खड़े करने को लेकर विवाद हुआ था उसी के बाद से उन लोगों ने हमला किया था।


उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के रायबरेली डिपो प्रभारी, डीआरएम कैलाश राम ने बताया कि चालक के ऊपर बस स्टेशन परिसर में हमला किया गया।मामलें की तत्काल सूचना पुलिस को दी गई है।हमलावरों के विरुद्ध एफआईआर भी लिखाई जाएगी।





Conclusion:विजुअल : संबंधित विजुअल

बाइट1 : अजय बहादुर सिंह - बस चालक

बाइट2 : कैलाश राम - डीआरएम - रायबरेली

प्रणव कुमार - 7000024034

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.