रायबरेली: लोकतंत्र के इस महाकुंभ में अल्पसंख्यक महिलाओं की भी सहभागिता देखने को मिल रही है. इसके चलते बड़ी तादात में मुस्लिम महिलाएं मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर अपने मत का इस्तेमाल कर रही हैं. जब मतदान केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में पूछा गया तो सब ने एक सुर में किसी भी असुविधा होने से इनकार किया.
बेरोजगारी और महिला सुरक्षा को लेकर जताई चिंता
- चुनाव में मुख्य मुद्दों के बारे में पूछने पर महिलाओं ने एक सुर में विकास को सबसे बड़ा मुद्दा करार दिया.
- इसके साथ ही बढ़ते भ्रष्टाचार व महिला सुरक्षा को लेकर भी काफी चिंता जताई.
- उन्होंने कहा कि हम कई दिनों से 6 मई का इंतजार कर रहे थे. आज सभी कामों को दरकिनार कर सबसे पहले हम मतदान करने आए हैं.
- महिलाओं ने बेरोजगारी को भी एक बड़ा मुद्दा बताया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा समुचित रोजगार व्यवस्था ना किए जाने के कारण ही युवा गलत व गैरकानूनी रास्ते पर चले जाते हैं.