रायबरेली : कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पर दिनदहाड़े हुए हमले पर ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय ने प्रशासन पर जमकर निशाना साधा. मनोज पांडेय ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था की खूब धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, लेकिन प्रसाशन सत्ता के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. मनोज पांडेय ने अदिति सिंह पर हुए हमले को बड़ी साजिश करार दिया.
अदिति सिंह पर हुए हमले पर क्या बोले सपा विधायक मनोज पांडेय
- मनोज पांडेय ने आज के दिन को रायबरेली के इतिहास का सबसे काला दिन बताया.
- मनोज पांडेय ने कहा कि जिले में विधायक सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिक कैसे सुरक्षित महसूस कर सकता है.
- मनोज पांडेय ने जिला पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले सदस्यों के अपहरण किए जाने का इल्जाम लगाया.
- मनोज पांडेय ने कहा कि पूरे जिले में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है, लेकिन प्रशासन पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
- मनोज पांडेय ने कहा कि प्रशासन को एक दिन पहले ही लिखित रूप से बन रही ऐसी परिस्थितियों से अवगत कराया गया था.
- मनोज पांडेय ने आरोप लगाया कि सत्ता के दबाव में जिले की प्रशासनिक-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.
- मनोज पांडेय ने सदर विधायक अदिति सिंह पर हुए हमले को बड़ी साजिश करार दिया.
- जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रति अविश्वास प्रस्ताव को लेकर एमएलसी दिनेश सिंह और उनके भाई अवधेश सिंह के ऊपर नाम लिए बगैर संगीन आरोप लगाए.