रायबरेली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर की गई विवादित टिप्पणी ने तूल पकड़ लिया है. इस बात से नाराज रायबरेली के कांग्रेसियों ने तिलक भवन के बाहर मनोहर लाल खट्टर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनका पुतला फूंका.
तिलक भवन के बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ता अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हुई विवादित टिप्पणी के विरोध में इकट्ठे हुए. हरियाणा में चुनावी सभा के दौरान खट्टर ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी पर विवादित बयान दिया था. इस बयान से कांग्रेसियो में उबाल आ गया था. मंगलवार को रायबरेली के कांग्रेसियों ने इस पर अपना विरोध जताते हुए जुलूस निकाला. इसके बाद मनोहर लाल खट्टर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनका पुतला फूंका.
भाजपा हो या खट्टर सिर्फ बेटी पढ़ाओं बेटी बढ़ाओं की योजना बना कर सम्मान करने की बात करते है. लेकिन असल में वह सिर्फ महिलाओं का अपमान करते है. खट्टर का यह बयान बड़ा ही निंदनीय है.
-आस्था तिवारी, रायबरेली, प्रभारी