ETV Bharat / state

अवैध संबंधों के चलते युवक ने अधेड़ को मारी गोली, मौत - shot in the middle

रायबरेली में बुधवार को एक अधेड़ को उसी के गांव के युवक ने गोली मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

फाइल फोटो
फाइल फोटो
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 1:05 PM IST

रायबरेली : जिले में बुधवार की देर शाम पान की दुकान पर खड़े एक अधेड़ को उसी के गांव के एक युवक ने गोली मार दी. फायरिंग की आवाज पर आस-पास मौजूद लोग मौके से भाग खड़े हुए और मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ को ईलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

जिले की ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के ऊंचाहार सलोन मार्ग स्थित मनीराम पुर गांव निवासी शम्भू प्रसाद कल देर शाम शारदा सहायक नहर पुल के पास एक पान की गुमटी पर खड़ा था. आरोप है कि गुमटी की पीछे से उसी के पड़ोस में रहने वाला दिलीप वहां पहुचा और उसने शम्भू पर अवैध तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगते ही शंभू मौके पर ही गिर पड़ा. ये देख आस-पास मौजूद लोग वहां से भाग खड़े हुए. हमलावर भी मौके से फरार हो गया.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ को इलाज के लिए सीएचसी ऊंचाहार पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज आरोपी की तलाश की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि जानकारी मिली थी कि ऊंचाहार के मनीराम पुर निवासी शम्भू की उसके दूर के रिश्तेदार दिलीप ने गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या के पीछे अवैध संबंधों की बात सामने आ रही है. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

रायबरेली : जिले में बुधवार की देर शाम पान की दुकान पर खड़े एक अधेड़ को उसी के गांव के एक युवक ने गोली मार दी. फायरिंग की आवाज पर आस-पास मौजूद लोग मौके से भाग खड़े हुए और मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ को ईलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

जिले की ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के ऊंचाहार सलोन मार्ग स्थित मनीराम पुर गांव निवासी शम्भू प्रसाद कल देर शाम शारदा सहायक नहर पुल के पास एक पान की गुमटी पर खड़ा था. आरोप है कि गुमटी की पीछे से उसी के पड़ोस में रहने वाला दिलीप वहां पहुचा और उसने शम्भू पर अवैध तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगते ही शंभू मौके पर ही गिर पड़ा. ये देख आस-पास मौजूद लोग वहां से भाग खड़े हुए. हमलावर भी मौके से फरार हो गया.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ को इलाज के लिए सीएचसी ऊंचाहार पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज आरोपी की तलाश की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि जानकारी मिली थी कि ऊंचाहार के मनीराम पुर निवासी शम्भू की उसके दूर के रिश्तेदार दिलीप ने गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या के पीछे अवैध संबंधों की बात सामने आ रही है. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.