रायबरेली: जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को फिर एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से यह आंकड़ा 51 पहुंच गया, लेकिन राहत की बात यह है कि अब तक 44 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.
दरअसल, शनिवार को मिला कोविड-19 पॉजिटिव युवक 12 मई को दिल्ली से रायबरेली के खीरो थाना क्षेत्र के भगवान बख्श खेड़ा गांव पहुंचा था. जानकारी के बाद उसे लालगंज स्थित बरातीलाल सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. बाद नें उसका सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था. शनिवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे इलाज के लिए एल-1 कोविड अस्पताल भेज दिया गया.
इस तरह से जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 7 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्थ बुलेटिन जारी कर मामले की पुष्टि कर दी गई है.