रायबरेली : जिले में आये दिन दबंग और अपराधी पुलिस को चुनौती देते हुए वारदातों को अंजाम दें रहे हैं. वहीं पुलिस वारदात के बाद जांच का ढिंढोरा पीटती रह जाती है. ताजा मामला रायबरेली की सदर कोतवाली के पड़री गनेशपुर का है. जहां बीती रात गांव के ही दबंग ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक घर को निशाना बनाया. दरवाजे पर सो रही महिला को असलहे के दम पर बंधक बनाकर और परिजनों को कमरों में बंद कर लूट को अंजाम दिया.
बात दें कि घर में जमीन खरीदने के लिए रखे दो लाख से ज्यादा की नगदी और सोने-चांदी के आभूषण लूट कर फरार हो गए. जाते समय बंधक बनाई गई महिला के शरीर पर मौजूद जेवरात भी छीन लिए. वहीं परिजनों ने मामले की सूचना तत्काल 112 पर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के पड़री गनेशपुर गांव में बीती आधी रात, अपने घर के दरवाजे पर सो रही गायत्री को गांव के ही एक व्यक्ति ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर और असलहों के दम पर उससे अलमारी की चाभी छीन ली. साथ ही घर के अन्य कमरों में सो रहे परिजनों को बाहर से दरवाजे में कुंडी लगाकर बंद कर दिया. लुटेरों ने उसके बाद अलमारी में जमीन का बैनामा कराने के लिए दो लाख पैंतीस हजार रुपये और लाखों के सोने चांदी के जेवरात लूट लिए.
बदमाश जाते समय पीड़िता के शरीर पर मौजूद जेवरात भी छीन लिए. जिससे उसके कान भी कट गए. पीड़िता ने परिजनों को बाहर निकाल कर मामले की जानकारी दी और डायल 112 को लूट की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच पड़ताल की और गांव से तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें-तमंचा लेकर पोज देते हुए महिला का फोटो वायरल