ETV Bharat / state

परशुराम जयंती पर अवकाश घोषित करने की मांग - ब्राहम्ण सभा ने परशुराम जयंती पर छुट्टी करने की मांग की

यूपी के रायबरेली में ब्राह्मण संगठन ने भगवान परशुराम जयंती पर अवकाश घोषित करने की मांग की है. संगठन के लोगों ने डीएम को ज्ञापन देकर परशुराम जयंती पर पुनः अवकाश घोषित करने की मांग की है.

members of brahmin mahasabha protesting in raebareli.
रायबरेली में विरोध प्रदर्शन करते ब्राह्मण महासभा के सदस्य.
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 9:01 AM IST

रायबरेलीः सपा शासनकाल में सरकार द्वारा परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई थी. लेकिन वर्तमान में भाजपा सरकार द्वारा परशुराम जयंती पर होने वाले अवकाश को रद कर दिया गया है. सरकार तत्काल अवकाश को पुनः लागू करने का आदेश जारी करें. कुछ इन्ही मांगो को लेकर ब्राह्मण संगठन के लोग गुरुवार को रायबरेली जिलाधिकारी कार्यालय परिसर पहुंचे थे. इस दौरान अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपने के बाद चेतावनी भरे लहजे में मांगे न माने जाने पर आत्मदाह की धमकी दी.

lokhitikari brahmin mahasabha submitted memorandum to dm in raebareli
डीएम को ज्ञापन सौंपते ब्राह्मण महासभा के सदस्स्य.
मांगे नहीं माने जाने पर दी आंदोलन की चेतावनीजिला अधिकारी कार्यालय परिसर के बाहर लोकहितकारी ब्राह्मण महासभा के प्रभारी अरविंद मिश्र ने बताया कि साल 2005 में तत्कालीन सरकार ने परशुराम जयंती पर अवकाश की घोषणा की थी.पर वर्तमान सरकार ब्राह्मणों की सभी मांगो को दरकिनार कर रही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सूबे के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के अलावा विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित व कैबिनेट बृजेश पाठक जैसे लोगों के आश्वासन के बाद भी अवकाश नहीं घोषित हुआ. यही कारण है कि अब आंदोलन की राह पर हैं. यदि सरकार ने मांगे नहीं मानी तो फिर विधान सभा का घेराव किया जाएगा. इसके साथ ही जरुरत पड़ने पर सामूहिक आत्मदाह करने से भी पीछे नहीं हटेंगे.संगठन पहले भी रहा है सुर्खियों में लोकहितकारी ब्राह्मण संगठन के प्रभारी अरविंद मिश्र पहले भी सुर्खियों में रहे हैं. बीते वर्ष भी आत्मदाह की चेतावनी के कारण उन्हें पुलिस द्वारा घर से गिरफ्तार करके अभिरक्षा में रखा गया था.

रायबरेलीः सपा शासनकाल में सरकार द्वारा परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई थी. लेकिन वर्तमान में भाजपा सरकार द्वारा परशुराम जयंती पर होने वाले अवकाश को रद कर दिया गया है. सरकार तत्काल अवकाश को पुनः लागू करने का आदेश जारी करें. कुछ इन्ही मांगो को लेकर ब्राह्मण संगठन के लोग गुरुवार को रायबरेली जिलाधिकारी कार्यालय परिसर पहुंचे थे. इस दौरान अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपने के बाद चेतावनी भरे लहजे में मांगे न माने जाने पर आत्मदाह की धमकी दी.

lokhitikari brahmin mahasabha submitted memorandum to dm in raebareli
डीएम को ज्ञापन सौंपते ब्राह्मण महासभा के सदस्स्य.
मांगे नहीं माने जाने पर दी आंदोलन की चेतावनीजिला अधिकारी कार्यालय परिसर के बाहर लोकहितकारी ब्राह्मण महासभा के प्रभारी अरविंद मिश्र ने बताया कि साल 2005 में तत्कालीन सरकार ने परशुराम जयंती पर अवकाश की घोषणा की थी.पर वर्तमान सरकार ब्राह्मणों की सभी मांगो को दरकिनार कर रही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सूबे के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के अलावा विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित व कैबिनेट बृजेश पाठक जैसे लोगों के आश्वासन के बाद भी अवकाश नहीं घोषित हुआ. यही कारण है कि अब आंदोलन की राह पर हैं. यदि सरकार ने मांगे नहीं मानी तो फिर विधान सभा का घेराव किया जाएगा. इसके साथ ही जरुरत पड़ने पर सामूहिक आत्मदाह करने से भी पीछे नहीं हटेंगे.संगठन पहले भी रहा है सुर्खियों में लोकहितकारी ब्राह्मण संगठन के प्रभारी अरविंद मिश्र पहले भी सुर्खियों में रहे हैं. बीते वर्ष भी आत्मदाह की चेतावनी के कारण उन्हें पुलिस द्वारा घर से गिरफ्तार करके अभिरक्षा में रखा गया था.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.