रायबरेली: उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के दूसरे चरण ने तबाही मचा रखी है. रोजाना हजारों की तादात में संक्रमित लोग सामने आ रहे हैं. कोरोना का प्रभाव बढ़ता देख प्रदेश सरकार ने राज्य में वीकेंड पर सम्पूर्ण लॉकडाउन का निर्देश दिया था. वीकेंड लॉकडाउन में दैनिक आवश्यकताओं, मेडिकल और उधोग-धंधों से जुड़े लोगों को छूट है. शनिवार की दोपहर रायबरेली के ग्रामीण क्षेत्रों में ईटीवी भारत की टीम ने लॉकडाउन का जायजा लिया.
शनिवार को सुबह से लेकर रात तक डॉकडाउन के दौरान रायबरेली वाया अमेठी-सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सन्नाटा पसरा रहा. यहां रायबरेली का डिघिया बाजार है, जहां आम दिनों में हजारों लोगों की आवा-जाही लगी रहती है. लेकिन, लॉकडाउन के चलते सड़क पर इक्का-दुक्का लोग ही आते-जाते दिखे. स्थानीय निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में भी लॉकडाउन के कारण लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. सारी दुकानें और बाजार बंद हैं.
इसे भी पढे़ं- कोरोना और पंचायत चुनाव ने लगाया निर्माण कार्यों पर ब्रेक
कोरोना महामारी को लेकर सुरेश ने बताया कि हमारे 6-7 रिश्तेदारों की कोरोना संक्रमिण से मौत हो गई है. हमारा पूरा परिवार डर से घर बाहर नहीं निकल रहा है. गांव में भी किसी से मिलना जुलना नहीं होता. सभी अपने-अपने घरों में रहते है. गांव के लोग लॉकडाउन का सख्ती से पालन कर रहे हैं.