रायबरेली: बीते 9 अक्टूबर को डी. फार्मा के छात्र आदित्य प्रताप सिंह उर्फ रवि के साथ मारपीट हुई थी और फिर हत्या कर दी गई थी. प्रशासन के इस मामले में कड़ा रुख न अपनाने पर करणी सेना एक बार फिर सड़कों पर उतर आई. शहर के शहीद चौक पर देर शाम भारी संख्या में करणी सेना के समर्थकों के अलावा मृतक के परिजन और परिचित भी मौजूद रहे. आदित्य की हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अंधेरा होने पर कैंडल मार्च भी निकाला.
इसे भी पढ़ें:- रायबरेलीः आदित्य हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 7 गिरफ्तार
निकाला कैंडल मार्च और मांगा न्याय
करणी सेना ने पूरे मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि मृतक रवि के परिजनों को 5 करोड़ की सहायता राशि के अलावा पारिवारिक सदस्यों को वाई प्लस सुरक्षा देने के साथ ही शस्त्र का लाइसेंस भी स्वीकृति किए जाने की मांग की है. शहर के व्यस्तम चौराहों में से एक डिग्री कॉलेज चौराहा पर स्थित शहीद चौक में हो रहे इस प्रदर्शन को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद दिखा.
सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी मौके पर प्रदर्शन करने वाले लोगों को समझाते दिखे और दोषियों के खिलाफ हर संभव कार्रवाई किए जाने की बात कही. अंधेरा होने पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने 'जस्टिस फॉर आदित्य' के बैनर-पोस्टर लेकर कैंडल मार्च निकाला. वहीं पुलिस द्वारा धारा 144 लगाए जाने की दलील देते हुए सभी से प्रदर्शन समाप्त किए जाने की अपील की गई.