रायबरेली: प्रदेश के महानगरों जैसी सुविधाएं अब रायबरेली के भी बस स्टेशन पर यात्रियों को मिलने जा रही हैं. लंबे समय से वातानुकूलित बसों की सेवाओं से वंचित रहे स्थानीय डिपो से भी जनरथ बसों के संचालन की कवायद शुरू हो गई है.
राजधानी लखनऊ, कानपुर व प्रयागराज जैसे बड़े शहरों की तरह रायबरेली के बेड़े में भी जनरथ की बसें शामिल होने जा रही हैं. फिलहाल लंबी दूरी व ज्यादा सवारियों के रूट पर इनके संचालन का निर्णय परिवहन निगम ने लिया है. परिवहन निगम के अधिकारियों का दावा है कि आने वाली गर्मी के दिनों में इन वातानुकूलित बसों की आरामदायक सुविधा का लुफ्त उठाते हुए यात्री सफर तय कर सकेंगे.
दरअसल, रायबरेली डिपो में इस वक्त निगम व अनुबंधित दोनों प्रकार की बसों की कुल संख्या 178 है. यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास में विभाग लग्जरी बसों को डिपो के बेड़े में शामिल करने जा रहा है. हालांकि राजस्व वसूली के मानकों को ध्यान में रखकर बेहद सतर्कता के साथ अधिकारी कदम बढ़ा रहे हैं. यही कारण है कि पहले सिर्फ चुनिंदा रूटों पर ही जनरथ की बसें चलाने हेतु मुख्यालय को पत्र भेजा गया है.
चुनिंदा रूट पर जनरथ चलाने की है तैयारी
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के रायबरेली डिपो प्रभारी व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अक्षय कुमार ने बताया कि जनरथ बसों की कमी रायबरेली डिपो में अब ज्यादा दिन नहीं रहेगी. स्थानीय यात्रियों को वातानुकूलित बसों की सुविधा मुहैया कराने के मकसद से निगम रायबरेली डिपो से जनरथ बसें संचालित करने जा रहा है. आने वाले कुछ दिनों के अंदर ही इन सेवाओं की रायबरेली डिपो में शुरुआत की जा सकेगी. इस बाबत मुख्यालय से अनुमति लेने हेतु जरूरी पत्राचार किया जा चुका है और आदेश मिलते ही आगे की कार्यवाही की जाएगी. फिलहाल सिर्फ चुनिंदा रूटों पर ही इन बसों को ट्रायल के रूप में चलाया जाएगा और यात्रियों के रुझान देख कर आगे का निर्णय लिया जाएगा.
इन रूट पर वातानुकूलित बसें चलाने की तैयारी
- रायबरेली-दिल्ली
- रायबरेली-वाराणसी
- रायबरेली-गोरखपुर
- शुरुआत में ट्रायल के तौर पर 4 से 6 जनरथ बसें चलाने की तैयारी है