रायबरेली : कहते हैं प्रेम में पागल शख्स कुछ भी कर गुजरता है. यह बात सच होती दिखाई दी रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में. जब प्रेमिका को शादी के लिए मनाने आए प्रेमी ने प्रेमिका के इंकार के बाद उसके ही दरवाजे पर ही ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली. देखते ही देखते युवक आग की लपटों से घिर गया. यह नजारा देख गांव में अफरातफरी मच गई. युवक गंभीर रूप से झुलसकर वहीं गिर पड़ा और तड़पने लगा. ग्रामीणों ने मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी. पुलिस ने झुलसे प्रेमी को जिला अस्पताल पहुचाया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
शादी करने के लिए तैयार नहीं थी युवती
युवक धीरज हरदोई का निवासी है. कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती ऊंचाहार की युवती से हो गई. दोनों में प्रेम संबंध बन गए. सोशल मीडिया पर प्रेम परवान चढ़ा तो दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं. लेकिन कुछ दिनों से प्रेमिका युवक से किनारा करने लगी. जिसपर धीरज परेशान हो गया. धीरज युवती से शादी करना चाहता था. उसे लगातार प्रेम की कसमें याद दिलाता रहा. जब वह नहीं मानी तो बुधवार को सीधे युवती के घर पहुंच गया.
युवती ने कर दिया इंकार तो उठा लिया आत्मघाती कदम
बताते हैं कि युवती के घर पहुंचे धीरज शादी करने की बात कही. लेकिन युवती इसके लिए राजी नहीं थी. इस पर धीरज बार-बार शादी का दबाव बनाने लगा. प्रेमिका के मना करने पर उसने अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. ये देख गांव में अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने धीरज को जिला अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें : बेटे ने देख लिया था प्रेमी के साथ, मां ने रच डाली रास्ते से हटाने की साजिश