रायबरेली: कोरोना वायरस के वजह से देश-प्रदेश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. जिले में लॉकडाउन के वजह से गरीबों को भोजन और राशन मुहैया कराने के लिए कई सामाजिक संगठनों ने हाथ बढ़ाया है. शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भी गरीबों को भोजन कराने के लिए आगे आई.
गरीबों में बांटा गया खाना
जिले में कई संगठनों ने गरीबो को भोजन कराया. वहीें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य व पदाधिकारियों ने गरीबों को भोजन कराने की जिम्मेदारी उठाते हुए कई जगहों पर भोजन बांटा. इस दौरान सोशल डिस्टेंटिंग और अन्य कई जानकारियां भी लोगों को दी गई.
गरीबों की मदद करने के लिए भोजन बांटा गया. इसके साथ ही कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उन्होंने लोगों को जागरूक भी किया. इस महामारी से लड़ने के लिए सभी को एक साथ आगे आना होगा और एक दूसरे की मदद करनी होगी.
- डॉ. मनीष सिंह, आईएमए सदस्य