ETV Bharat / state

हिन्दू युवा वाहिनी ने मुनव्वर राना का फूंका पुतला, उनकी बयानबाजी से आक्रोश - विधानतभा चुनाव

रायबरेली जिले में आज शायर मुनव्वर राना का हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पुतला फूंका. मुनव्वर राना ने बयान दिया था कि सीएम योगी की दोबारा सरकार आएगी तो वे यूपी छोड़ देंगे.

मुनव्वर राना का पुतला फूंका.
मुनव्वर राना का पुतला फूंका.
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 4:51 PM IST

रायबरेली: शायर मुनव्वर राना ने सीएम योगी की दोबारा सरकार आने पर प्रदेश छोड़ने की बात कही थी. साथ ही बीजेपी की सरकार आगामी विधानसभा में न बनने की बात कही थी. उनके इसी बयान से नाराज होकर सोमवार को हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मुनव्वर राना का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं ने मुनव्वर राना यूपी छोड़ो का नारा भी लगाया.

मुनव्वर राना द्वारा दिए गए बयान का कुछ लोग सोशल मीडिया पर विरोध कर रहे थे, लेकिन अब ये विरोध सड़कों पर भी दिखाई देने लगा है. आज हिन्दू युवा वाहिनी के संयोजक जितेंद्र सिंह ने अपने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ सुपर मार्केट में पहले तो मुनव्वर राना यूपी छोड़ो का नारा लगाया और फिर उनका पुतला फूंका. कुछ दिन पहले मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना ने रायबरेली में अपने ऊपर फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए अपने चाचा और भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि तबरेज राना ने खुद ही अपने ऊपर फायरिंग कराकर अपने चाचा व भाइयों को फंसाया था.

मुनव्वर राना का पुतला फूंका.

पढ़ें: मुनव्वर राना ने खाई कसम, दोबारा आ गए योगी तो यूपी छोड़ देंगे हम

इस मामले में पुलिस ने फायरिंग करने वाले दो युवाओं व उनके साथी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद जेल भेज दिया गया था. तबरेज के खिलाफ मुकदमा लिखकर उसकी तलाश शुरू की थी, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. इसी मामले में पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर मुनव्वर राना ने कहा था कि अगर 2022 में यूपी में सीएम योगी की सरकार बनेगी तो प्रदेश छोड़ देने का बयान दिया था. इसके बाद से सोशल मीडिया पर और अब सड़क पर उनके खिलाफ विरोध शुरू हो गया है.

रायबरेली: शायर मुनव्वर राना ने सीएम योगी की दोबारा सरकार आने पर प्रदेश छोड़ने की बात कही थी. साथ ही बीजेपी की सरकार आगामी विधानसभा में न बनने की बात कही थी. उनके इसी बयान से नाराज होकर सोमवार को हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मुनव्वर राना का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं ने मुनव्वर राना यूपी छोड़ो का नारा भी लगाया.

मुनव्वर राना द्वारा दिए गए बयान का कुछ लोग सोशल मीडिया पर विरोध कर रहे थे, लेकिन अब ये विरोध सड़कों पर भी दिखाई देने लगा है. आज हिन्दू युवा वाहिनी के संयोजक जितेंद्र सिंह ने अपने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ सुपर मार्केट में पहले तो मुनव्वर राना यूपी छोड़ो का नारा लगाया और फिर उनका पुतला फूंका. कुछ दिन पहले मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना ने रायबरेली में अपने ऊपर फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए अपने चाचा और भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि तबरेज राना ने खुद ही अपने ऊपर फायरिंग कराकर अपने चाचा व भाइयों को फंसाया था.

मुनव्वर राना का पुतला फूंका.

पढ़ें: मुनव्वर राना ने खाई कसम, दोबारा आ गए योगी तो यूपी छोड़ देंगे हम

इस मामले में पुलिस ने फायरिंग करने वाले दो युवाओं व उनके साथी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद जेल भेज दिया गया था. तबरेज के खिलाफ मुकदमा लिखकर उसकी तलाश शुरू की थी, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. इसी मामले में पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर मुनव्वर राना ने कहा था कि अगर 2022 में यूपी में सीएम योगी की सरकार बनेगी तो प्रदेश छोड़ देने का बयान दिया था. इसके बाद से सोशल मीडिया पर और अब सड़क पर उनके खिलाफ विरोध शुरू हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.