ETV Bharat / state

रायबरेली: अदिति सिंह पर आचार संहिता के उल्लंघन मामले में तीसरे गवाह का बयान दर्ज - district and sessions court

उत्तर प्रदेश की रायबरेली सदर सीट से विधायक अदिति सिंह पर 2017 में आचार संहित के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में मंगलवार को तीसरे गवाह का बयान दर्ज किया गया.

जिला व सत्र न्यायालय
जिला व सत्र न्यायालय
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 7:30 AM IST

रायबरेली: सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के खिलाफ चल रहे चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मंगलवार को तीसरे गवाह ने बयान दर्ज करा दिए. इस केस की अगली सुनवाई 17 नवंबर को होनी है. शासकीय अधिवक्ता संदीप सिंह के अनुसार कांस्टेबल नरेश कुमार ने शपथ लेने के बाद बयान दर्ज कराए हैं.

18 जनवरी 2017 की है घटना

उन्होंने यह माना कि 18 जनवरी 2017 को कोतवाली के कंप्यूटर कक्ष में वह तैनात थे. दोपहर में करीब 3:30 बजे तत्कालीन शहर कोतवाल सुधीर चंद्र पांडेय मय हमराह कोतवाली आए. उनकी लिखित तहरीर के आधार पर कंप्यूटर पर सदर विधायक अदिति सिंह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ. वहीं बचाव करते हुए एडवोकेट नागेंद्र बहादुर सिंह ने भी अदिति के पक्ष में कई दलीलें दीं.

2017 में पहले बार अदिति सिंह लड़ी थीं चुनाव

बता दें कि रायबरेली सदर से कांग्रेस की विधायक अदिति लगातार सुर्खियों में रही हैं. मंगलवार को जिला व सत्र न्यायालय परिसर स्थित एमपी/एमएलए कोर्ट में उनके एक मामले में सुनवाई हुई. इसी में तीसरे गवाह के बयान भी दर्ज हुई थे. बताते चले कि रायबरेली सदर सीट से पहली ही बार अदिति सिंह 2017 में विधायक चुनी गई थीं.

रायबरेली: सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के खिलाफ चल रहे चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मंगलवार को तीसरे गवाह ने बयान दर्ज करा दिए. इस केस की अगली सुनवाई 17 नवंबर को होनी है. शासकीय अधिवक्ता संदीप सिंह के अनुसार कांस्टेबल नरेश कुमार ने शपथ लेने के बाद बयान दर्ज कराए हैं.

18 जनवरी 2017 की है घटना

उन्होंने यह माना कि 18 जनवरी 2017 को कोतवाली के कंप्यूटर कक्ष में वह तैनात थे. दोपहर में करीब 3:30 बजे तत्कालीन शहर कोतवाल सुधीर चंद्र पांडेय मय हमराह कोतवाली आए. उनकी लिखित तहरीर के आधार पर कंप्यूटर पर सदर विधायक अदिति सिंह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ. वहीं बचाव करते हुए एडवोकेट नागेंद्र बहादुर सिंह ने भी अदिति के पक्ष में कई दलीलें दीं.

2017 में पहले बार अदिति सिंह लड़ी थीं चुनाव

बता दें कि रायबरेली सदर से कांग्रेस की विधायक अदिति लगातार सुर्खियों में रही हैं. मंगलवार को जिला व सत्र न्यायालय परिसर स्थित एमपी/एमएलए कोर्ट में उनके एक मामले में सुनवाई हुई. इसी में तीसरे गवाह के बयान भी दर्ज हुई थे. बताते चले कि रायबरेली सदर सीट से पहली ही बार अदिति सिंह 2017 में विधायक चुनी गई थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.