रायबरेली: लॉकडाउन की वजह से दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी श्रमिकों का रायबरेली आने का सिलसिला जारी है. प्रवासी अपने घर वापसी के लिए पैदल ही रास्ता तय कर पहुंच रहे हैं. हालांकि सरकार ने गैर प्रांतों से मजदूरों को वापस लाने के लिए पहले बसों फिर श्रमिक स्पेशल ट्रेन का इंतजाम किया है. वहीं जिला प्रशासन घर वापसी कर आ रहे मजदूरों का एहतियातन स्वास्थ्य परीक्षण करा रहा है.
गैर प्रांतो से मजदूरों का पलायन
दरअसल, लॉकडाउन घोषित होने से यूपी के प्रवासी श्रमिक गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब सहित अन्य राज्यों में फंसे रह गए हैं. अब रोजगार न होने से परेशान कामगार घर वापसी कर रहे हैं. ऐसे ही रविवार को लखनऊ-रायबरेली बॉर्डर स्थित बछरांवा थाना क्षेत्र पहुंचे मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. यदि किसी को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या आ रही है तो स्वास्थ्य विभाग की टीम उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल इलाज के लिए भेज रही है.
वहीं इन प्रवासियों को व्यापारी संगठन और सामाजिक संगठन बाकायदा स्टॉल लगाकर सभी को भोजन के पैकेट उपलब्ध करा रहे हैं.