रायबरेली: जिला व शहर कांग्रेस कमिटी के गठन के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विवेकानंद पाठक शनिवार को रायबरेली पहुंचे. इस दौरान पार्टी संगठन द्वारा 'संगठन सृजन अभियान' के प्रथम चरण पूरा होने के बाद के हालात पर कार्यकारिणी सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक भी सम्पन्न हुई. इस बैठक में प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था और हाथरस गैंगरेप पीड़िता के मुद्दे पर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा गया.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विवेकानंद पाठक ने बताया कि पार्टी संगठन के जिला व शहर इकाई के गठन के बाद से तमाम पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया था. इसी क्रम में भविष्य की रणनीति और प्रदेश के बिगड़ते हालात पर चर्चा हुई.
पुलिस द्वारा राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के प्रति कठोर रवैया अपनाएं जाने से कांग्रेसी बेहद आक्रोशित दिखे. सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद ईटीवी भारत से मुखातिब प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक ने बताया कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े साफ तौर पर दर्शाते हैं कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है. हालात इस कदर बदतर हो चुके हैं कि रेप पीड़िता के परिजनों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार यूपी पुलिस करती दिख रही है. यहां तक कि मीडिया को भी पीड़िता के परिजनों से मिलने से रोका जा रहा है.
मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि खुद सीएम गैंगरेप जैसे जघन्य अपराधियों को संरक्षण देते हैं. यही कारण है कि दिन-प्रतिदिन प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. पार्टी हाई कमान राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के साथ हुई पुलिस बर्बरता से भी आहत कांग्रेसी जमकर भाजपा सरकार के खिलाफ आग उगलते दिखे. इस दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी समेत जिला व शहर इकाई के तमाम पदाधिकारी मौके मौजूद रहे.
रायबरेली: संगठन की समीक्षा बैठक में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश महासचिव, बीजेपी पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विवेकानंद पाठक शनिवार को रायबरेली पहुंचे. इस दौरान महासचिव ने बिगड़ती कानून व्यवस्था और हाथरस गैंगरेप पीड़िता के मुद्दे पर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
रायबरेली: जिला व शहर कांग्रेस कमिटी के गठन के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विवेकानंद पाठक शनिवार को रायबरेली पहुंचे. इस दौरान पार्टी संगठन द्वारा 'संगठन सृजन अभियान' के प्रथम चरण पूरा होने के बाद के हालात पर कार्यकारिणी सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक भी सम्पन्न हुई. इस बैठक में प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था और हाथरस गैंगरेप पीड़िता के मुद्दे पर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा गया.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विवेकानंद पाठक ने बताया कि पार्टी संगठन के जिला व शहर इकाई के गठन के बाद से तमाम पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया था. इसी क्रम में भविष्य की रणनीति और प्रदेश के बिगड़ते हालात पर चर्चा हुई.
पुलिस द्वारा राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के प्रति कठोर रवैया अपनाएं जाने से कांग्रेसी बेहद आक्रोशित दिखे. सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद ईटीवी भारत से मुखातिब प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक ने बताया कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े साफ तौर पर दर्शाते हैं कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है. हालात इस कदर बदतर हो चुके हैं कि रेप पीड़िता के परिजनों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार यूपी पुलिस करती दिख रही है. यहां तक कि मीडिया को भी पीड़िता के परिजनों से मिलने से रोका जा रहा है.
मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि खुद सीएम गैंगरेप जैसे जघन्य अपराधियों को संरक्षण देते हैं. यही कारण है कि दिन-प्रतिदिन प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. पार्टी हाई कमान राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के साथ हुई पुलिस बर्बरता से भी आहत कांग्रेसी जमकर भाजपा सरकार के खिलाफ आग उगलते दिखे. इस दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी समेत जिला व शहर इकाई के तमाम पदाधिकारी मौके मौजूद रहे.