रायबरेली: जिला कारागार परिसर के चार बंदी शुक्रवार को कोरोना संक्रमित पाए गए. आनन-फानन में तत्काल उन्हें आइसोलेट करते हुए लालगंज के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हालांकि जिले के चिकित्सा व स्वास्थ्य महकमे के प्रभारी अधिकारी ने कहा कि चारों ही बंदी बेहतर महसूस कर रहे हैं और चारों विशेषज्ञ टीम की लगातार निगरानी में हैं. कोरोना के घटते मामलों के बीच अचानक से कारागार परिसर में संक्रमण फैलने से जेल प्रशासन सकते में आ गया है.
इस मामले में सीएमओ ने कहा कि कारागार परिसर में आने वाले सभी नए बंदी और पहले से परिसर में रहे बंदियों की भी निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कोरोना संक्रमण की जांच की जाती है. जिले में अब तक कोरोना संक्रमित पाए गए 5518 मरीजों में 5312 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान समय में जिले में 96 एक्टिव मरीज हैं.