रायबरेली: जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के ममुनी गांव में शनिवार रात मामूली बात पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान कहासुनी के बाद दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे. इस दौरान दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू किया. साथ ही पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. फिलहाल गांव में तनाव को देखते हुए चार थानों की पुलिस को मौके पर तैनात किया गया है.
मामूली बात पर दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर
बताया जा रहा है कि, ममुनी गांव के निवासी धर्मराज के पिता का स्वर्गवास हो गया था. शनिवार को उनकी तेरहवीं थी. इसी बीच गांव का इशरार अपना ऑटो रिक्शा लेकर वहां पहुंच गया. इस पर लोगो ने उसे वहां से जाने के लिए बोला, लेकिन वो उसी गली से निकलने पर अड़ा रहा. इस दौरान ऑटो रिक्शा का पहिया खाना खा रहे एक व्यक्ति के पत्तल पर चढ़ गया.
जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद ईंट-पत्थर चलने लगे. जिसमें 4 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर चार थानों की पुलिस के साथ उच्चाधिकारी घटनास्थल पहुंचे और हालात पर काबू पाया.
दो समुदायों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था. इस दौरान दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. मौके पर पुलिस बल मौजूद है.
-ब्रजमोहन, सलोन कोतवाल