रायबरेलीः लालगंज तहसील के एक गांव में अलाव में आग जलने के दौरान अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट होने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान विस्फोट की चपेट में आने से चार बच्चे झुलस गए. परिजनों ने बच्चों को इलाज के लिए सीएचसी लालगंज पहुंचाया. जहां बच्चों की हालत को गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
अलाव से पटाखे ने पकड़ी आग
जानकारी के अनुसार जिले के लालगंज तहसील के जगतपुर भिचकौरा गांव में शुक्रवार को एक बारात आई थी. जंहा पर मौजूद आतिशबाजों ने जमकर पटाखे दागे थे. शनिवार सुबह एक बच्चे को पटाखा खेत में पड़ा मिला. जिसे वह उठाकर ले आया और अलाव के पास बैठकर आग सेंकने लगा.
बच्चे की हाथ में ही हुआ विस्फोट
अचानक से पटाखों ने आग को पकड़ लिया. जिससे उसमें बच्चे के हाथ में ही जोरदार विस्फोट हो गया. विस्फोट होने से चार बच्चे प्रियांशु, शिवा, शिवांक और आर्यन बुरी तरह झुलस गए. विस्फोट की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने चारों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया. बच्चों की गंभीर हालत के चलते उन्हें चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में एक बच्चे की हालत अधिक गंभीर होने के चलते उसे लखनऊ रेफर करने की तैयारी की जा रही है।