रायबरेली : कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता जावेद अहमद के चार दिनों से लापता होने का मामला तूल पकड़ रहा है. 14 अगस्त की दोपहर वो घर से लखनऊ जाने के लिए निकले थे. 16 अगस्त को उन्होंने सुबह अपने मोबाइल से पत्नी को फोन किया था और फैजाबाद जाने की बात कही थी.
इस दौरान जावेद अहमद ने शाम को घर वापसी की भी बात कही थी. घर न आने पर पत्नी ने सदर कोतवाली में गुमशुदगी व पुत्र ने लखनऊ के हुसैनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. बता दें जावेद अहमद ने हाल ही में रालोद के मसूद अहमद के साथ कांग्रेस में वापसी की थी.
यह भी पढ़ें : प्रदेश के इन शहरों में भी जल्द चलेंगी इलेक्ट्रिक सिटी बसें, ये है तैयारी
सदर कोतवाल राघवन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. लखनऊ में जावेद अहमद के दो दिन रुकने की बात पुख्ता हुई है. वहीं आखिरी लोकेशन फैजाबाद में मिली है उसी आधार पर एक टीम को भेजा गया है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : कल्याण सिंह की प्रतिमा का अनावरण कर योगी साधेंगे एक तीर के कई निशाने