रायबरेलीः राजनीतिक उपेक्षा से अपनी गिनी चुनी सांसे गिन रही आईटीआई बड़े हादसे का शिकार हो गई. आईटीआई के फैक्ट्री एरिया में भीषण आग लग गई. आग लगने से फैक्ट्री में लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो गया. आग की लपटे इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए लगभग आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों को कई घंटे तक मशक्कत करना पड़ा.
ITI के फैक्ट्री एरिया में भीषण आग
मिल एरिया थाना क्षेत्र के रायबरेली-सुल्तानपुर नेशनल हाईवे पर स्थित आईटीआई फैक्ट्री में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब संदिग्ध परिस्थितियों में आईटीआई के फैक्ट्री परिक्षेत्र में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि जिलेभर की दमकल की गाड़ियों को बुलाना पड़ा.
आग लगने से लाखों की मशीनें जलकर राख
दमकल की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही फैक्ट्री की कई कीमती मशीनें आग में जलकर खाक हो चुकी थी. आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों के साथ-साथ अग्निशमन का कार्य देख रहे निजी लोगों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया. जिसके चलते भीषण आग पर कम समय में काबू पाया जा सका.
ITI प्रशासन की लापरवाही आई सामने
आग लगने के संवेदनशील मसले पर भी आईटीआई प्रशासन का लापरवाह रवैया सामने आया. पहले तो आईटीआई प्रशासन ने आग लगने की घटना को जिला प्रशासन से छुपाने की कोशिश की. लेकिन घटना की भयावहता को देखते हुए कई घंटों बाद जिला प्रशासन को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आग लगने के कारणों की जांच शुरू की गई.
अभी नुकसान का सही अनुमान नहीं
आईटीआई के फैक्ट्री परिसर में भीषण आग लगने से कई महंगी मशीनें भी जलकर राख हो चुकी हैं. लेकिन अभी तक नुकसान का सही अनुमान सामने नहीं आया है. प्रशासन की जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि आखिर आग लगने से कितना नुकसान हुआ है. इसके अलावा आग लगने के कारणों की भी जानकारी मिल पाएगी.