ETV Bharat / state

नाबालिग छात्रा से साथी छात्र ने किया रेप, 12 दिन बाद दर्ज हुई FIR - रायबरेली ताजा खबर

यूपी के रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र में 23 अगस्त को एडमिशन कराने के नाम पर एक नाबालिग छात्रा के साथ उसके साथ पढ़ने वाले छात्र ने दुष्कर्म किया था. जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी. लेकिन, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया. वहींं अब मामले के मीडिया में आने के बाद 12 दिनों बाद पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

नाबालिग छात्रा से साथी छात्र ने किया दुष्कर्म
नाबालिग छात्रा से साथी छात्र ने किया दुष्कर्म
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 2:57 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जिले के ऊंचाहार क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा को साथी छात्र ने स्कूल में बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और आरोपी छात्र वहां से फरार हो गया. इसके बाद छात्रा के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की. परिजनों का आरोप है कि, ऊंचाहार पुलिस पर शिकायत के बावजूद भी मामला दर्ज नहीं किया. हांलाकि, शुक्रवार को मामले के मीडिया में आने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.

छात्रा के साथ दुष्कर्म की यह घटना 23 अगस्त की है. जानकारी के अनुसार जिले के ऊंचाहार क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग छात्रा को उसके साथ पढ़ने वाला एक छात्र दूसरे स्कूल में एडमिशन कराने के नाम पर बहला फुसला कर अपने साथ ले गया. इसके बाद आरोपी ने पीड़ित छात्रा को स्कूल में बंधक बना लिया और उसने छात्रा के साथ रात भर दुराचार किया. छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपी छात्र पीड़ित छात्रा को स्कूल में छोड़कर वहां से फरार हो गया. सुबह जब स्कूल के स्टाफ की एक महिला आई, तो उसे पीड़ित छात्रा वहां बैठी मिली. जिसके बाद उस महिला ने मामले की सूचना छात्रा के परिजनों को दी.

ये हैं महत्वपूर्ण बिंदु

  • एडमिशन कराने के नाम पर छात्र ने एक नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म
  • परिजनों ने मामला न दर्ज करने का पुलिस पर लगाया आरोप
  • 12 दिन बाद मामला मीडिया के संज्ञान में आने के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

परिजनों के स्कूल पहुंचने पर पीड़ित छात्रा ने उन्हें आपबीती सुनाई. जिसके बाद परिजन मामले की शिकायत करने ऊंचाहार कोतवाली पहुंचे. जहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने पीड़िता और उसके परिवार को बाहर बैठाया और इंतजार करने को बोला. लेकिन काफी देर गुजर जाने के बाद भी उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की और घर वापस भेज दिया.

पीड़ित छात्रा के परिजनों ने बताया कि, पुलिस ने आरोपी छात्र को पकड़ कर तीन दिनों तक थाने में बैठाया. उसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया. मामले में कोई सुनवाई न होते देख शुक्रवार को परिजनों ने क्षेत्र के स्थानीय पत्रकारों से गुहार लगाई. मामला मीडिया के संज्ञान में आते ही खाकी हरकत में आई और आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी.

रायबरेली: जिले के ऊंचाहार क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा को साथी छात्र ने स्कूल में बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और आरोपी छात्र वहां से फरार हो गया. इसके बाद छात्रा के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की. परिजनों का आरोप है कि, ऊंचाहार पुलिस पर शिकायत के बावजूद भी मामला दर्ज नहीं किया. हांलाकि, शुक्रवार को मामले के मीडिया में आने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.

छात्रा के साथ दुष्कर्म की यह घटना 23 अगस्त की है. जानकारी के अनुसार जिले के ऊंचाहार क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग छात्रा को उसके साथ पढ़ने वाला एक छात्र दूसरे स्कूल में एडमिशन कराने के नाम पर बहला फुसला कर अपने साथ ले गया. इसके बाद आरोपी ने पीड़ित छात्रा को स्कूल में बंधक बना लिया और उसने छात्रा के साथ रात भर दुराचार किया. छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपी छात्र पीड़ित छात्रा को स्कूल में छोड़कर वहां से फरार हो गया. सुबह जब स्कूल के स्टाफ की एक महिला आई, तो उसे पीड़ित छात्रा वहां बैठी मिली. जिसके बाद उस महिला ने मामले की सूचना छात्रा के परिजनों को दी.

ये हैं महत्वपूर्ण बिंदु

  • एडमिशन कराने के नाम पर छात्र ने एक नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म
  • परिजनों ने मामला न दर्ज करने का पुलिस पर लगाया आरोप
  • 12 दिन बाद मामला मीडिया के संज्ञान में आने के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

परिजनों के स्कूल पहुंचने पर पीड़ित छात्रा ने उन्हें आपबीती सुनाई. जिसके बाद परिजन मामले की शिकायत करने ऊंचाहार कोतवाली पहुंचे. जहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने पीड़िता और उसके परिवार को बाहर बैठाया और इंतजार करने को बोला. लेकिन काफी देर गुजर जाने के बाद भी उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की और घर वापस भेज दिया.

पीड़ित छात्रा के परिजनों ने बताया कि, पुलिस ने आरोपी छात्र को पकड़ कर तीन दिनों तक थाने में बैठाया. उसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया. मामले में कोई सुनवाई न होते देख शुक्रवार को परिजनों ने क्षेत्र के स्थानीय पत्रकारों से गुहार लगाई. मामला मीडिया के संज्ञान में आते ही खाकी हरकत में आई और आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.