रायबरेली : कड़कती धूप व चिलचिलाती गर्मी से छात्रों को राहत देने के लिए सरकार ने प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में बिजली देने की योजना बनाई है. इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग को बजट भी मुहैया करा दिया गया है,लेकिन अभी यह व्यवस्था जनपद के उन विद्यालयों के लिए की गई है, जहां आज तक बिजली का कनेक्शन नही था. जनपद में ऐसे 913 विद्यालयों का चयन किया गया है. इस योजना का कार्य विद्यालय प्रबंध समिति को सौंपा गया है और उन्हें जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करने के लिए आदेशित कर दिया गया है.
बेसिक शिक्षा अधिकारी पी एन सिंह ने बतायाकि विद्यालयों में पढ़ने के लिए आने वाले छात्रों को गर्मी में कठिनाई होती थी,गर्मी व पसीने से वह बेहाल हो जाते थे. सरकार ने इस समस्या के निदान के लिए प्रत्येक स्कूल को 15 हजार रुपये वायरिंग व छह हजार रुपये पंखे व सीएफएल खरीदने के लिए दिए हैं. अभी 913 स्कूलों के लिए यह बजट आया है, जिसमें 751 प्राथमिक विद्यालय व 162 जूनियर विद्यालय हैं.
शासन की मंशा है कि गर्मी से पहले ही यह कार्य पूरा हो जाए, जिससे बच्चों को गर्मी में पंखे की हवा के नीचे बैठकर पढ़ने को मिल सके. वहीं, चुनाव के पहले ही इस कार्य को कराने की भी मंशा है. इसके लिए सभी विद्यालय प्रबंध समितियों को निर्देशित कर दिया गया है. फिलहाल, बाकी बचे हुए विद्यालयों में भी इस कार्य के लिए बजट की दरकार है.