रायबरेली: यूपी स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं. इसी क्रम में जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में कई सरकारी विभागों से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई गई. इस दौरान स्वच्छता गोष्ठी का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है. प्रदर्शनी में जनपद के सभी सरकारी महकमों से जुड़े स्टॉल लगाए गए, जिनमें विभागीय जिम्मेदारी और किरदार का नमूना पेश किया गया. इसके अलावा ज़िला उद्योग केंद्र से जुड़े तमाम हुनरमंद व हस्तशिल्पी भी अपने-अपने उत्पादों के साथ कार्यक्रम में शिरकत करते नजर आए.
कार्यक्रम में शिरकत कर रही जिला उद्योग केंद्र के प्रभारी व उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि यूपी दिवस को लेकर जिले में तमाम आयोजन किए जा रहे हैं. इसके साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में सभी विभागों के स्टॉल प्रदर्शनी में लगाए गए हैं. वहीं जिला उद्योग केंद्र की तरफ से भी जिले के विकास में दिए जाने वाले योगदान को लेकर स्टॉल लगाया गया है.
उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि इसके अलावा सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना ओडीओपी व मुद्रा योजना पर जोर देते हुए इनका प्रदर्शन किया गया है. साथ ही कहा कि इसके अलावा रायबरेली जनपद के तमाम ख्याति प्राप्त हस्तशिल्पी अपने डिजाइन के साथ कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं. साथ ही शासन की मंशा के अनुसार अंत्योदय को साकार रूप देने के मकसद से ग्रामोद्योग से जुड़ी प्रदर्शनी का भी लोकार्पण किया गया है.
पढ़ें: CAA और NRC पर रायबरेली में प्रदर्शन, महिलाओं को एसपी ने दी चेतावनी