रायबरेली : जनपद को अवैध व जहरीली शराब से पूरी तरह मुक्त रखने के मकसद से अब जिले के आबकारी विभाग ने हाईटेक मुखबिर तंत्र स्थापित करने का मन बनाया है. रायबरेली में आबकारी विभाग के प्रभारी व असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर राजेश्वर ने बताया टीम में ऐसे लोगों को भी शामिल किया जाना है जो आज के दौर में मोबाइल तकनीक में दक्ष हो और अवैध शराब से जुड़े मामलों खुफिया नजर रखने के साथ उनके वीडियो - विज़ुअल समेत जीपीएस ट्रैकिंग के माध्यम से लोकेशन ट्रेस करके विभाग के आलाधिकारियों को सबूत समेत सौप सके.
आबकारी विभाग की नयी पहल -
- अवैध व जहरीली शराब से पूरी तरह मुक्त रखने के मकसद से हाईटेक मुखबिर तंत्र स्थापित करने की योजना.
- इसमें संचार के नवीन संसाधनों से परिचित जागरुक लोगों की फोर्स होगी.
- कुछ चिन्हित हाईटेक लोगों को मुखबिर बनाया जाएगा.
- जीपीएस ट्रैकिंग माध्यम को लोकेशन ट्रेस करने में प्रयोग किया जाएगा.
- अवैध शराब के कारण हुई मौतों को रोकने की ओर बड़ा कदम.
मुखबिर तंत्र को विकसित करने के अलावा विभाग द्वारा अवैध शराब के रोकथाम के लिए जनपद के सभी आबकारी निरीक्षकों को औचक निरीक्षण के आदेश पहले से ही जारी हो चुके हैं. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में 'चौपाल' लगाकर स्थानीय लोगों से सीधे रुबरु होने का भी कार्यक्रम तैयार किया गया है. किसी भी सूरत में रायबरेली जनपद में अवैध शराब को पनपने का अवसर नहीं दिया जाएगा.
- राजेश्वर, जिला आबकारी अधिकारी