ETV Bharat / state

रायबरेली: हाईटेक तरीके से अवैध शराब माफियाओं पर नकेल कसेगा आबकारी विभाग - रायबरेली में जहरीली शराब पर रोक

यूपी के रायबरेली में अवैध व जहरीली शराब पर रोक लगाने के लिये आबकारी विभाग ने हाईटेक मुखबिर तंत्र स्थापित करने की योजना बनाई है. दरअसल बाराबंकी में अवैध शराब के कारण हुई मौतों के बाद यह योजना बनाई गई है.

मुखबिर तंत्र के सहारे अवैध शराब माफियाओं पर नकेल कसेगा आबकारी विभाग
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 12:26 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली : जनपद को अवैध व जहरीली शराब से पूरी तरह मुक्त रखने के मकसद से अब जिले के आबकारी विभाग ने हाईटेक मुखबिर तंत्र स्थापित करने का मन बनाया है. रायबरेली में आबकारी विभाग के प्रभारी व असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर राजेश्वर ने बताया टीम में ऐसे लोगों को भी शामिल किया जाना है जो आज के दौर में मोबाइल तकनीक में दक्ष हो और अवैध शराब से जुड़े मामलों खुफिया नजर रखने के साथ उनके वीडियो - विज़ुअल समेत जीपीएस ट्रैकिंग के माध्यम से लोकेशन ट्रेस करके विभाग के आलाधिकारियों को सबूत समेत सौप सके.

मुखबिर तंत्र के सहारे अवैध शराब माफियाओं पर नकेल कसेगा आबकारी विभाग.

आबकारी विभाग की नयी पहल -

  • अवैध व जहरीली शराब से पूरी तरह मुक्त रखने के मकसद से हाईटेक मुखबिर तंत्र स्थापित करने की योजना.
  • इसमें संचार के नवीन संसाधनों से परिचित जागरुक लोगों की फोर्स होगी.
  • कुछ चिन्हित हाईटेक लोगों को मुखबिर बनाया जाएगा.
  • जीपीएस ट्रैकिंग माध्यम को लोकेशन ट्रेस करने में प्रयोग किया जाएगा.
  • अवैध शराब के कारण हुई मौतों को रोकने की ओर बड़ा कदम.


मुखबिर तंत्र को विकसित करने के अलावा विभाग द्वारा अवैध शराब के रोकथाम के लिए जनपद के सभी आबकारी निरीक्षकों को औचक निरीक्षण के आदेश पहले से ही जारी हो चुके हैं. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में 'चौपाल' लगाकर स्थानीय लोगों से सीधे रुबरु होने का भी कार्यक्रम तैयार किया गया है. किसी भी सूरत में रायबरेली जनपद में अवैध शराब को पनपने का अवसर नहीं दिया जाएगा.
- राजेश्वर, जिला आबकारी अधिकारी

रायबरेली : जनपद को अवैध व जहरीली शराब से पूरी तरह मुक्त रखने के मकसद से अब जिले के आबकारी विभाग ने हाईटेक मुखबिर तंत्र स्थापित करने का मन बनाया है. रायबरेली में आबकारी विभाग के प्रभारी व असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर राजेश्वर ने बताया टीम में ऐसे लोगों को भी शामिल किया जाना है जो आज के दौर में मोबाइल तकनीक में दक्ष हो और अवैध शराब से जुड़े मामलों खुफिया नजर रखने के साथ उनके वीडियो - विज़ुअल समेत जीपीएस ट्रैकिंग के माध्यम से लोकेशन ट्रेस करके विभाग के आलाधिकारियों को सबूत समेत सौप सके.

मुखबिर तंत्र के सहारे अवैध शराब माफियाओं पर नकेल कसेगा आबकारी विभाग.

आबकारी विभाग की नयी पहल -

  • अवैध व जहरीली शराब से पूरी तरह मुक्त रखने के मकसद से हाईटेक मुखबिर तंत्र स्थापित करने की योजना.
  • इसमें संचार के नवीन संसाधनों से परिचित जागरुक लोगों की फोर्स होगी.
  • कुछ चिन्हित हाईटेक लोगों को मुखबिर बनाया जाएगा.
  • जीपीएस ट्रैकिंग माध्यम को लोकेशन ट्रेस करने में प्रयोग किया जाएगा.
  • अवैध शराब के कारण हुई मौतों को रोकने की ओर बड़ा कदम.


मुखबिर तंत्र को विकसित करने के अलावा विभाग द्वारा अवैध शराब के रोकथाम के लिए जनपद के सभी आबकारी निरीक्षकों को औचक निरीक्षण के आदेश पहले से ही जारी हो चुके हैं. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में 'चौपाल' लगाकर स्थानीय लोगों से सीधे रुबरु होने का भी कार्यक्रम तैयार किया गया है. किसी भी सूरत में रायबरेली जनपद में अवैध शराब को पनपने का अवसर नहीं दिया जाएगा.
- राजेश्वर, जिला आबकारी अधिकारी

Intro:रायबरेली:हाईटेक मुखबिर तंत्र के सहारे अवैध शराब पर नकेल कसेगा आबकारी विभाग

18 जुलाई 2019 - रायबरेली

रायबरेली जनपद को अवैध व जहरीली शराब से पूरी तरह मुक्त रखने के मकसद से अब जिले के आबकारी विभाग ने हाईटेक मुखबिर तंत्र स्थापित करने का मन बनाया है।संचार के नवीन संसाधनों से लैस इस हाई टेक मुखबिर फ़ोर्स में बेहद जागरुक लोगों का समावेश होगा।दरअसल कुछ महीनों पूर्व पड़ोसी जनपद बाराबंकी में अवैध शराब के कारण हुई मौतों ने पूरे प्रदेश में आबकारी विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाने का काम किया था,विभाग की इस पहल को बिगड़ी छवि को सुधारने की दिशा में बड़ा कदम करार देते हुए जनपद के विभागीय अधिकारी अब अवैध शराब व इससे जुड़े शातिर तत्वों से निपटने के लिए फुलप्रूफ प्लान बनाने की बात कह रहे है।उसी पर काम करते हुए विभाग ने गोपनीय तरीके से कुछ चिन्हित हाईटेक लोगों को अपना मुखबिर बनाने का मन बनाया है,जो ऐसे मामलों में विभाग को समय रहते सुराग देने का काम करेंगें।







Body:रायबरेली में आबकारी विभाग के प्रभारी व असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर राजेश्वर ने ETV संवाददाता से खास मुलाकात में इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि सालों से पुराने हो चुके मुखबिरों को दोबारा से सक्रिय करने का निर्णय लिया गया है।साथ ही इस टीम में ऐसे लोगों को भी शामिल किया जाना है जो आज के दौर में मोबाइल तकनीक में दक्ष हो और अवैध शराब से जुड़े मामलों खुफिया नज़र रखने के साथ उनके वीडियो - विज़ुअल समेत जीपीएस ट्रैकिंग के माध्यम से लोकेशन ट्रेस करके विभाग के आलाधिकारियों को सबूत समेत सौप सके और उनके खिलाफ रियल टाइम कार्यवाही को अंजाम दिया जा सके।

मुखबिर तंत्र को विकसित करने के अलावा विभाग द्वारा अवैध शराब के रोकथाम के लिए राजेश्वर दावा करते है कि जनपद के सभी आबकारी निरक्षकों को औचक निरक्षण के आदेश पहले से ही जारी हो चुके है साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में 'चौपाल' लगाकर स्थानीय लोगों से सीधे रुबरु होने का भी कार्यक्रम तैयार किया गया है,किसी भी सूरत में रायबरेली जनपद में अवैध शराब को पनपने का अवसर नही दिया जाएगा।







Conclusion:विज़ुअल: संबंधित विज़ुअल

बाइट : राजेश्वर - जिला आबकारी अधिकारी - रायबरेली

प्रणव कुमार - 7000024034
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.