रायबरेली: प्रख्यात पशु सेवी और पर्यावरणविद श्याम साधु ने बजट 2020 में पर्यावरण के लिहाज से कोई खास पहल न किए जाने पर अफसोस जताया. सरकार की ओर से पर्यावरण संरक्षण की ओर ध्यान नहीं दिया गया और बजट प्रावधानों में उससे जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को भी शामिल नहीं किया गया, इससे श्याम साधु काफी निराश दिखे.
बजट से है चुनावी वादों को पूरा करने का चलन
शनिवार को वित्त मंत्री ने वर्ष 2020 का आम बजट पेश किया. बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए श्याम साधु ने कहा कि भारतीय जनमानस में हमेशा से उत्सुकता देखी जाती रही है. लोगों को हर वर्ष सरकार से तमाम उम्मीदें रहती हैं. बजट के जरिए सरकार के चुनावी वादों को भी पूरा करने का चलन रहा है.
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नहीं है कोई पहल
इस बार का बजट ज्यादातर लोगों की आशा के अनुरूप कहा जा सकता है. हालांकि बजट में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कोई ठोस पहल न होने पर अफसोस जाहिर करते हुए श्याम साधु कहते हैं कि वित्त मंत्री को इस विषय को भी गंभीरता से लेना चाहिए था.
खुरपका-मुंहपका अभियान के लिए सरकार को सजग रहने की दी नसीहत
लोकसभा में बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पशुओं को खुरपका-मुंहपका से मुक्ति दिलाने पर जोर दिए जाने पर श्याम साधु ने कहा कि सरकार की यह पहल सही दिशा में है, लेकिन योजनाओं का समयबद्ध तरीके से जमीनी क्रियान्वयन करना भी जरूरी है.
इसे भी पढ़ें:- बजट-2020ः कहीं दिया झटका, इन्हें मिली राहत