ETV Bharat / state

रायबरेली: बडे़ आयोजन पर रोक से पत्तल कामगारों की कमाई न के बराबर - कामगारों के लिए आर्थिक संकट

यूपी के रायबरेली जिले में दोना और पत्तल बनाने वाले कामगार परेशान हैं. कोरोना के चलते शादी समरोह और बड़े कार्यक्रमों का आयोजन न होने से इन कामगारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

raebareli latest news
दोना-पत्तल बनाने वाले कारीगर.
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 12:35 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेलीः लॉकडाउन हटने के बावजूद दोना और पत्तल कामगारों की कमाई का जरिया फिलहाल खुलता नहीं दिख रहा है. तमाम प्रयासों के बाद भी उनकी दिनचर्या पटरी पर आती नहीं दिख रही है. 3 महीने के कठिन दौर के बाद बाजारों भले ही अब दोना और पत्तल की मांग शुरू हो गई हो पर शादी समारोह और बड़े आयोजनों पर रोक के कारण बिक्री नाममात्र ही हो रही है.

दोना-पत्तल बनाने वाले कारीगरों के सामने आर्थिक संकट.

यही कारण है कि अब परेशान कामगार सरकार से इन बड़े आयोजनों पर रोक से छूट देने की बात कह रहे हैं. रायबरेली शहर के बाहरी हिस्से पर भदोखर रोड पर बर्राडीह गांव जहां पर पत्तल और दोना बनाने वाले कई कामगारों का परिवार रहता है. कोरोना संकट के दौरान इनकी कमाई पूरी तरह से रुक चुकी है और इनके पत्तल और दोने को फिलहाल कोई खरीदार नहीं मिल रहा.

सरकार ने अभी भी बड़े कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक लगा रखी है. यहां तक कि होटलों में भी खाना परोसने की बजाय पैकिंग पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. इन तमाम तरह की रोक और पाबंदियों का यह नतीजा है कि दोना और पत्तल की बाजार में मांग न के बराबर है. अब इसको बनाने वालों के घरों में आर्थिक संकट के बादल छाए है.

दोना-पत्तल बनाने वाले कारीगरों का कहना है कि लॉकडाउन के पहले हर महीने करीब 5 हजार पत्तल और दोना बिक जाते थे. गुड़िया कहती है कि लॉकडाउन की शुरुआत से ही समस्याएं कम होने का नाम नही ले रही हैं. काम पूरी तरह से ठप है. अभी भी कोई बिक्री नहीं होती नहीं है. जो थोड़ी बहुत बचत थी वो भी 3 महीनों में खत्म हो गई. गुड़िया ने बताया कि अभी तो घर का खर्चा ही नहीं चल पा रहा है. आगे बेटियों की शादी भी करनी है, सरकार को कुछ हमारे बारे में भी सोचना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- रायबरेली: बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल, सड़कों पर भरा पानी

वहीं दूसरी कामगार नीलम कहा कि बीते महीनों में सरकार की तरफ से राशन मिल जाता था. अनाज के अलावा और भी जरुरत होती हैं. उसके लिए कमाई का जरिया होना चाहिए. फिलहाल सब काम बंद हैं. अगर जल्द ही ठोस उपाय न किए गए तो हालात और बदतर हो जाएंगे.

रायबरेलीः लॉकडाउन हटने के बावजूद दोना और पत्तल कामगारों की कमाई का जरिया फिलहाल खुलता नहीं दिख रहा है. तमाम प्रयासों के बाद भी उनकी दिनचर्या पटरी पर आती नहीं दिख रही है. 3 महीने के कठिन दौर के बाद बाजारों भले ही अब दोना और पत्तल की मांग शुरू हो गई हो पर शादी समारोह और बड़े आयोजनों पर रोक के कारण बिक्री नाममात्र ही हो रही है.

दोना-पत्तल बनाने वाले कारीगरों के सामने आर्थिक संकट.

यही कारण है कि अब परेशान कामगार सरकार से इन बड़े आयोजनों पर रोक से छूट देने की बात कह रहे हैं. रायबरेली शहर के बाहरी हिस्से पर भदोखर रोड पर बर्राडीह गांव जहां पर पत्तल और दोना बनाने वाले कई कामगारों का परिवार रहता है. कोरोना संकट के दौरान इनकी कमाई पूरी तरह से रुक चुकी है और इनके पत्तल और दोने को फिलहाल कोई खरीदार नहीं मिल रहा.

सरकार ने अभी भी बड़े कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक लगा रखी है. यहां तक कि होटलों में भी खाना परोसने की बजाय पैकिंग पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. इन तमाम तरह की रोक और पाबंदियों का यह नतीजा है कि दोना और पत्तल की बाजार में मांग न के बराबर है. अब इसको बनाने वालों के घरों में आर्थिक संकट के बादल छाए है.

दोना-पत्तल बनाने वाले कारीगरों का कहना है कि लॉकडाउन के पहले हर महीने करीब 5 हजार पत्तल और दोना बिक जाते थे. गुड़िया कहती है कि लॉकडाउन की शुरुआत से ही समस्याएं कम होने का नाम नही ले रही हैं. काम पूरी तरह से ठप है. अभी भी कोई बिक्री नहीं होती नहीं है. जो थोड़ी बहुत बचत थी वो भी 3 महीनों में खत्म हो गई. गुड़िया ने बताया कि अभी तो घर का खर्चा ही नहीं चल पा रहा है. आगे बेटियों की शादी भी करनी है, सरकार को कुछ हमारे बारे में भी सोचना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- रायबरेली: बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल, सड़कों पर भरा पानी

वहीं दूसरी कामगार नीलम कहा कि बीते महीनों में सरकार की तरफ से राशन मिल जाता था. अनाज के अलावा और भी जरुरत होती हैं. उसके लिए कमाई का जरिया होना चाहिए. फिलहाल सब काम बंद हैं. अगर जल्द ही ठोस उपाय न किए गए तो हालात और बदतर हो जाएंगे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.