रायबरेली: जिला अधिकारी शुभ्रा सक्सेना गुरुवार को शहर के आचार्य द्विवेदी इंटर कॉलेज में बने क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने नगर पालिका द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई घर का भी निरीक्षण किया और खुद किचन में जाकर भोजन बनाने की विधि का जायजा लिया.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-rae-03-dm-inspects-community-kitchen-of-raebareli-dry-7203796_30042020230040_3004f_1588267840_1094.jpg)
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-rae-03-dm-inspects-community-kitchen-of-raebareli-dry-7203796_30042020230040_3004f_1588267840_807.jpg)
इसके अलावा डीएम शुभ्रा सक्सेना ने बटोही रिसॉर्ट में बने आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण करते हुए भर्ती मरीज़ों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया.