ETV Bharat / state

रायबरेली: विकास कार्यों को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक, लापरवाह अफसरों को लगाई फटकार - रायबरेली समाचार

रायबरेली में शुक्रवार को समीक्षा बैठक में डीएम ने लापरवाह अफसरों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही आयुष्मान भारत योजना से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों का अगले आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिए.

समीक्षा बैठक करते अधिकारी.
समीक्षा बैठक करते अधिकारी.
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 7:11 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जिले में विकास व निर्माण कार्यों को गति देने के मद्देनजर शुक्रवार को जिलाधिकारी ने विभागीय प्रभारी अधिकारियों के साथ बचत भवन में समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए. बैठक में अपने विभाग से जुड़े कार्यों की सटीक जानकारी न देने पर डीपीओ के प्रतिनिधि सीडीपीओ को डीएम ने जमकर फटकार लगाई. साथ ही लिखित स्पष्टीकरण भी सौंपे जाने की बात कही. इसके अलावा डीएम ने आयुष्मान भारत योजना की प्रगति कम होने पर योजना से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों का अगले आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिए.


शुक्रवार को डीएम शुभ्रा सक्सेना कलेक्ट्रेट परिसर में विकास व निर्माण की प्रगति को लेकर विभागवार समीक्षा कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने जल निगम के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिया कि सभी लम्बित पेयजल की परियोजनाओं को तत्काल पूर्ण किया जाएं. ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े हैण्डपम्पों का सत्यापन कराकर मरम्मत कराकर क्रियाशील कराने एवं पाइप पेयजल योजनाओं को क्रियाशील कराये जाने के निर्देश दिये गए.

बचत भवन में अधिकारियों के साथ विकास व निर्माण एवं कोविड-19 से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए डीएम शुभ्रा सक्सेना ने सीडीपीओ को विभागीय कार्यों के बारे में पूछे गये प्रश्नों का सही उत्तर न देने पर कड़ी फटकार लगाई. साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये. डीएम ने यह भी कहा कि अधिकारी जब भी बैठकों में भाग लें, पूरी तैयारियों के साथ आएं.

डीएम ने कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि किसान सम्मान योजना आदि विषयों पर कैम्प लगाकर किसानों को तत्काल लाभान्वित किया जाये. सरकार की लाभपरक कल्याणकारी किसान हित से जुड़ी योजनाओं में जिला कृषि अधिकारी समेत अन्य अधिकारी को लगाकर योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से करने के भी निर्देश दिए. नलकूप सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को भी निर्देश देते हुए सिंचाई के लिए नहरों का पानी को टेल तक पहुंचाए जाने पर जोर दिया.

रायबरेली: जिले में विकास व निर्माण कार्यों को गति देने के मद्देनजर शुक्रवार को जिलाधिकारी ने विभागीय प्रभारी अधिकारियों के साथ बचत भवन में समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए. बैठक में अपने विभाग से जुड़े कार्यों की सटीक जानकारी न देने पर डीपीओ के प्रतिनिधि सीडीपीओ को डीएम ने जमकर फटकार लगाई. साथ ही लिखित स्पष्टीकरण भी सौंपे जाने की बात कही. इसके अलावा डीएम ने आयुष्मान भारत योजना की प्रगति कम होने पर योजना से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों का अगले आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिए.


शुक्रवार को डीएम शुभ्रा सक्सेना कलेक्ट्रेट परिसर में विकास व निर्माण की प्रगति को लेकर विभागवार समीक्षा कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने जल निगम के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिया कि सभी लम्बित पेयजल की परियोजनाओं को तत्काल पूर्ण किया जाएं. ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े हैण्डपम्पों का सत्यापन कराकर मरम्मत कराकर क्रियाशील कराने एवं पाइप पेयजल योजनाओं को क्रियाशील कराये जाने के निर्देश दिये गए.

बचत भवन में अधिकारियों के साथ विकास व निर्माण एवं कोविड-19 से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए डीएम शुभ्रा सक्सेना ने सीडीपीओ को विभागीय कार्यों के बारे में पूछे गये प्रश्नों का सही उत्तर न देने पर कड़ी फटकार लगाई. साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये. डीएम ने यह भी कहा कि अधिकारी जब भी बैठकों में भाग लें, पूरी तैयारियों के साथ आएं.

डीएम ने कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि किसान सम्मान योजना आदि विषयों पर कैम्प लगाकर किसानों को तत्काल लाभान्वित किया जाये. सरकार की लाभपरक कल्याणकारी किसान हित से जुड़ी योजनाओं में जिला कृषि अधिकारी समेत अन्य अधिकारी को लगाकर योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से करने के भी निर्देश दिए. नलकूप सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को भी निर्देश देते हुए सिंचाई के लिए नहरों का पानी को टेल तक पहुंचाए जाने पर जोर दिया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.