रायबरेली: कोविड-19 के रोकथाम में सैनिटाइजर और मास्क की शहर के मेडिकल स्टोर्स में उपलब्धता पर जिला प्रशासन की भी पैनी नजर है. इन दोनों ही वस्तुओं की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध होने के दावे भी प्रशासनिक अधिकारी करते आए हैं. हालांकि दावों के विपरीत ज्यादातर स्टोर्स में इनकी उपलब्धता न के बराबर है. जहां है तो एमआरपी से कई गुना अधिक मूल्य पर बेचा जा रहा है. ऐसी शिकायतों के लगातार मिलने के बाद डीएम शुभ्रा सक्सेना पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ने शहर के सुपर मार्केट में शाम को स्थलीय निरक्षण कर जायजा लिया.
निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर्स संचालक से खुद जिला अधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने सैनिटाइजर मांग कर उसकी गुणवत्ता और मूल्य के बारे में जानकारी हासिल की. हालांकि मौके पर मेडिकल स्टोर्स संचालक द्वारा मास्क की उपलब्धता न होने की जानकारी देने पर डीएम द्वारा जल्द ही उसे भी आपूर्ति कराने का आश्वासन दिया.
बुधवार शाम को डीएम के साथ एसपी स्वप्निल मम गेन को भी सड़कों पर उतरकर स्थलीय निरीक्षण करते देखा गया. हालांकि मौके पर ज्यादा समय तक एसपी फ़ोन पर अधीनस्थों को निर्देश देने में व्यस्त रहे. वहीं जिलाधिकारी मौका-मुआयना करतीं नजर आईं.