रायबरेली: जेल की सलाखों में बंद कैदी सजा काटने की बजाय मौज काटते नजर आ रहे हैं. दरअसल, जिलाधिकारी और एसपी ने बुधवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बैरक नंबर 3 से प्रदीप नामक कैदी के पास से मोबाइल और सिम बरामद हुआ है. इसके अलावा मादक पदार्थ समेत कई प्रतिबंधित वस्तुएं भी बरामद की गईं.
क्या है मामला
⦁ जिला कारागार में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है.
⦁ डीएम और एसपी ने जिला जेल परिसर में गुरुवार को छापा मारा.
⦁ इस दौरान कैदियों के बैरक में प्रतिबंधित मादक पदार्थ समेत मोबाइल फोन और सिम बरामद हुई.
⦁ पूरे मामले में एसपी ने विधिक कार्रवाई के अलावा शासन को पूरी रिपोर्ट भेजे जाने की बात कही है.